बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 20 अप्रैल। जिले में वाहन चोरो के हौसले दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं। दो पहिया वाहनों के बाद अब कार चार पहिया गाडिय़ों को भी अपना निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला सिमगा थाना क्षेत्र के पुराना नाका बेमेतरा रोड का है। जहां आज्ञा चोरों ने रात के अंधेरे में घर के बाहर खड़ी एक कार को चुरा लिया। यह पूरी वारदात पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं जिससे पुलिस को जांच में मदद मिल रही हैं।
जानकारी के अनुसार सिमगा के पुराना नाका के पास आनंद कसेर का मकान है। रोजाना की तरह उन्होंने अपनी ईको कार क्रमांक सीजी 04 एनएल 4787 को घर के बाहर पार्क की थी, लेकिन सुबह उठने पर जब उन्होंने बाहर कार नहीं देखी तो चिंता में पड़ गए। पहले आसपास के इलाकों में कार की तलाश की गई पर कोई जानकारी नहीं मिली।
इसके बाद उन्होंने घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसमें साफ दिख रहा है कि कुछ अज्ञात युवक रात के समय उनकी कार को लेकर जा रहे हैं। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।
पुलिस का दावा है कि फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


