बलौदा बाजार

रतन लाल को मिली मोटराइज्ड ट्राईसिकल
17-Apr-2025 2:57 PM
रतन लाल को मिली  मोटराइज्ड ट्राईसिकल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 17 अप्रैल। कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार को समाज कल्याण विभाग के माध्यम से दिव्यांग रतन लाल टंडन को मोटराईज्ड ट्राई सिकल प्रदान किया। रतन लाल ने ट्राईसिकल मिलने पर कलेक्टर व शासन - प्रशासन को धन्यवाद दिया।

 

विकासखंड पलारी अंतर्गत ग्राम सेम्हराडीह निवासी 35 वर्षीय रतन लाल टंडन पिता भावदास टंडन लगभग 80 प्रतिशत दिव्यांग है जिससे  उसे चलने- फिरने में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है। रतन लाल ने बताया कि मोटराइज्ड ट्राईसिकल नहीं होने से आने -जाने एवं सामान्य दिनचर्या के कार्यो में रोजाना काफी दिक्क़त होती थी लेकिन अब मोटराइज्ड ट्राईसिकल मिल जाने से आने -जाने की समस्या दूर हो जाएगी।

इस दौरान उप संचालक समाज कल्याण  अरविन्द गेडाम एवं विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट