बलौदा बाजार
नी, बिजली, राशन, आवास, सडक़, महतारी वंदन योजना जैसी मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 15 अप्रैल। बलौदाबाजार जिले की आबादी करीब 16 लाख है और सुशासन तिहार के पहले चरण के शिविरों में 2 लाख 32 हजार 860 आवेदन मिले हैं। इसमें से 2 लाख 26 हजार 560 से ज्यादा आवेदन तो मांगों के रहे यानी जिले का करीब हर 7वां व्यक्ति पानी, बिजली, राशन, आवास, सडक़, महतारी वंदन योजना जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं मिलने से परेशान हैं। कुछ की शिकायतें भी हैं। सबसे ज्यादा 70 हजार 73 आवेदन पलारी ब्लॉक तो सबसे कम 36 हजार 178 आवेदन बलौदाबाजार ब्लॉक से हैं।
जिले के शहरी क्षेत्र में 21 हजार 123 तो ग्रामीण इलाकों से 2 लाख 11 हजार 1737 लोगों ने आवेदन दिया हैं। सुशासन तिहार के पहले चरण में 8 से 11 अप्रैल तक ग्रामीण के साथ ही शहरी क्षेत्र में शिविर लगाकर अर्जियां ली गई इसके अलावा पेटियां भी रखी थी ताकि लोग मांग या शिकायत के आवेदन उसमें डाल सके।
ऑफलाइन और पेटियों से मिले आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री शुरू कर दी हैं। डाटा एंट्री के लिए जिले में जिला स्तर पर पांच विकासखंड स्तर पर 44 तो निकाय स्तर पर 37 ऑपरेटर की ड्यूटी लगाई गई है इस तरह 86 ऑपरेटर एंट्री में जुटे हैं। एंट्री के बाद विभागों को ईद व पासवर्ड दिया जाएगा ताकि अधिकारी आवेदनों का एक माह में निराकरण कर सकें।
कहां कितने आवेदन
लोगों को सुशासन तिहार के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की भी सुविधा दी गई थी। इसमें ग्रामीण इलाकों से 12 ह जार 65 लोगों ने अपना इसका लाभ उठाया उन्होंने ऑनलाइन अर्जियां की इसमें 10 हजार 869 मांग तो 1 96 शिकायतों के आवेदन थे वहीं शहरी क्षेत्र में 1185 ने ऑनलाइन आवेदन किया इसमें 1 हजार 20 मांग तो 165 शिकायतों की आवेदन आए हैं। वहीं शहरी क्षेत्र यानी निकायों में कुल 21 हजार 123 आवेदन मिले जिसमें अंतिम दिन 8 हजार 135 आवेदन मिले। कुल आवेदनों में 20 हजार 0228 आवेदन मांग के तो 895 आवेदन शिकायतों को लेकर मिले।
उम्मीद से दुगना आवेदन
लोगों से ऑनलाइन आवेदन भी लिए गए जिले में उम्मीद से कहीं अधिक आवेदन आए यह माना जा रहा था कि करीब एक लाख आवेदन आएंगे। लेकिन इससे करीब दोगुना 2 लाख 32 हजार 860 आवेदन आए। इसमें मांग को लेकर ही 2 लाख 26 हजार 560 आवेदन आए हैं वहीं 6 हजार 300 आवेदन शिकायतों के रहे। आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री शुरू हो गई है जबकि एक माह में इसका निराकरण कर पांच से 31 तक समाधान शिविर लगाए जाएंगे। जहां आवेदन को आवेदनों के निराकरण के बारे में भी बताया जाएगा।
ग्रामीण इलाकों में मिले इतने आवेदन
ब्लॉक मांग शिकायत कुल
बलौदाबाजार 35044 1134 36178
भाटापारा 38924 1232 40156
सिमगा 45429 1325 46754
पलारी 68758 1315 70073
कसडोल 38497 1202 39699
आवेदन 97 फीसदी मांग के लिए दिक्कत नहीं
जिला पंचायत बलौदाबाजार सीईओ दिव्या अग्रवाल कि लगभग 97 फीसदी मांग के आवेदन हैं। जबकि शिकायत करने वाले की संख्या बहुत ही काम है। बुनियादी सुविधाओं की मांग लोग करते ही हैं। सभी आवेदनों की एंट्री की जा रही है। एंट्री के बाद आवेदनों का निराकरण करेंगे। शिविर में लोगों को उनके आवेदनों के निराकरण के बारे में बताएं बताएंगे।


