बलौदा बाजार

घायलों की मदद, पहुंचाया अस्पताल
04-Jun-2023 3:08 PM
घायलों की मदद, पहुंचाया अस्पताल

गुड सेमेरिटनों का सम्मान, हादसे रोकने दिए सुझाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा बाजार, 4 जून।
  पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुड सेमेरिटन सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कुल 33 गुड सेमेरिटनों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

गुड सेमेरिटनों द्वारा सडक़ दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद एवं घटनास्थल में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग किया गया। कई अवसरों पर गुड सेमेरिटनों द्वारा घायल व्यक्ति को स्वयं के वाहन से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जिस कारण घायल व्यक्ति की जान बचाई जा सकी है। 

कार्यक्रम में उपस्थित गुड सेमेरिटनों द्वारा सडक़ दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को तत्काल मदद पहुंचाई गई है। साथ ही कई अवसरों पर सामान्य मेडिकल, आदि मुहैया कराया गया तथा कई बार एंबुलेंस के समय पर नहीं पहुंचने की स्थिति में स्वयं के वाहन द्वारा घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया है, जिससे घायल व्यक्ति की जान बची है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा उपस्थित समस्त गुड सेमेरिटनों को उनके द्वारा सडक़ दुर्घटना की स्थिति में किए गए उल्लेखनीय कार्य एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया गया। साथ ही भविष्य में भी सडक़ दुर्घटनाओं में घायल लोगों की सदैव मदद करने के लिए प्रेरित किया गया। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिंद्र चौबे ने यातायात की सुचारू व्यवस्था के संबंध में चर्चा की, जिसमें उपस्थित लोगों द्वारा भी सडक़ दुर्घटना होने के कारण, उन्हें रोकने आदि के संबंध में भी अपने-अपने विचार एवं सुरक्षा बिंदु सामने रखे गए।

सचिन्द्र चौबे एवं अभिषेक सिंह उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय द्वारा उक्त सुरक्षा बिंदुओं को, दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों में बहुत जल्द ही अमल में लाए जाने का आश्वासन दिया गया। अमृत कुजुर उप पुलिस अधीक्षक यातायात एवं निरीक्षक नरेश कांगे प्रभारी यातायात बलौदाबाजार द्वारा सडक़ दुर्घटना की स्थिति में उपस्थित गुड सेमेरिटनों द्वारा किए गए कार्यों के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया।

उपस्थित गुड सेमेरिटनों द्वारा कार्यक्रम में सडक़ दुर्घटना होने के कई कारणों को सामने लाया गया, जिसमें सभी के द्वारा सडक़ दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण वाहन चालकों का शराब सेवन कर वाहन चालन करना बताया गया।

कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस के साथ गुड सेमेरिटनों ने भी आमजनों से अपील की कि, यातायात नियमों का सदैव पालन करें, शराब सेवन कर वाहन किसी भी स्थिति में ना चलाएं। हमेशा हेलमेट पहने एवं सुरक्षा नियमों का पालन करें। संयमित गति में वाहन चालन कर स्वयं एवं अपने परिवार की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध रहें।

ज्ञात हो कि खम्हरिया निजी स्कूल के पास घटित ट्रक-पिकअप सडक़ दुर्घटना में महिला पुरुष एवं बच्चे सहित कई लोगों की मृत्यु हो गई थी। इस सडक़ दुर्घटना के दौरान ग्राम अर्जुनी के जय महाकाल सेना ग्रुप द्वारा बहुत ही प्रशंसनीय कार्य किया गया था। ग्रुप के सदस्यों द्वारा तुरंत घटनास्थल पहुंचकर घायलों को निकाला गया एवं उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाने में मदद की गई। साथ ही ग्रुप के सभी सदस्यों द्वारा रातभर घायलों की मदद, दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सडक़ किनारे लगाने एवं क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग कर अपना अमूल्य योगदान दिया गया। 

इसी प्रकार ग्राम गोडा में भी पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। इस दुर्घटना में ग्राम संडी के 3 गुड सेमेरिटनों द्वारा भी तत्काल घटनास्थल पहुंचकर घायलों की मदद कर अपना अमूल्य योगदान दिया गया था। ऐसे कई एवं प्रशंसनीय उदाहरण है, जिसमें उपस्थित गुड सेमेरिटनों द्वारा घायल व्यक्ति की जान बचाई गई एवं क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में भी अपना अनुकरणीय योगदान दिया गया था। 


अन्य पोस्ट