बलौदा बाजार

तम्बाकू निषेध दिवस पर किया जागरूक
02-Jun-2023 6:49 PM
 तम्बाकू निषेध दिवस पर किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लवन,  2 जून। जिला मुख्यालय बलौदाबाजार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल में बीएमओ डॉ. अंजान सिंह चौहान के नेतृत्व में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाकर अस्पताल के कर्मियों ने बैनर-पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया एवं तम्बाकू से होने वाले घातक दुष्परिणाम से अवगत कराया।

इस अवसर पर बीएमओ डॉ. अंजान सिंह चौहान ने बताया कि तम्बाकू उपयोग करने वाले व्यक्ति  धीरे धीरे घातक बीमारियों को निमंत्रण देता है जो एक निश्चित समय के बाद तम्बाकू उपयोग करने वाले व्यक्ति में दुष्परिणाम जल्दी नजर आने लगता है। तम्बाकू उपयोग करने वाले लोगों को मुंह का कैंसर, हृदय रोग, जैसे खतरनाक एवं जानलेवा बीमारी का शिकार होना पड़ता है, इसलिए कभी भी तम्बाकू उपयोग नहीं करना चाहिए। तम्बाकू उपयोग करने वाले आज न जाने लाखों लोग जानलेवा घातक बीमारी के चपेट में आकर जीवन तबाह कर डालते हैं। ऐसे में जरूरी है कि तम्बाकू छोडक़र केवल संतुलित आहार, पौष्टिक फलों को जीवन में शामिल करते हुए स्वस्थ एवं निरोगी जीवन जीने की दिशा में सार्थक कदम बढ़ाने की  आवश्यकता है। जीवन बहुत मूल्यवान है, इसकी सुरक्षा स्वयं के द्वारा ही संभव है, इसीलिए खानपान में विशेष सावधानी बरतें, साथ ही संतुलित भोजन पर केंद्रित हो तो सर्वोत्तम है।

उक्त अवसर पर अस्पताल कर्मचारियों में गोपाल साहू, बजरंग वर्मा, नंदू कैवर्त सहित स्टॉफ नर्सों की उपस्थिति रही।

 

 


अन्य पोस्ट