बलौदा बाजार

15 जून तक निकाले गए ग्रामीणों का नियोजन करेगा श्री सीमेंट
28-May-2023 2:55 PM
15 जून तक निकाले गए ग्रामीणों का नियोजन करेगा श्री सीमेंट

बसपा ने दी घेराव की चेतावनी तो देर रात प्रबंधन ने किया समझौता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बलौदाबाजार, 28 मई।
काम से निकाले जाने से नाराज ग्राम भारूवाड़ीह के ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह श्री सीमेंट संयंत्र के रिहायशी कॉलोनी के गेट पर आवागमन अवरुद्ध कर दिया था। देर रात तक प्रबंधन और ग्रामीणों के मध्य समझौता नहीं होने की जानकारी पश्चात बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार पात्रे एवं जिला पदाधिकारियों द्वारा शुक्रवार की सुबह भारूवाड़ीह पहुंचकर मजदूरों के प्रदर्शन को समर्थन देने का निर्णय लिया गया थाा। इसकी जानकारी मिलते ही प्रबंधन द्वारा आनन-फानन में देर रात 2 बजे मजदूरों से समझौता कर दिया गया। इसके चलते शुक्रवार को आयोजित धरना प्रदर्शन स्थगित हो गया।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार सुबह कॉलोनी के गेट के समक्ष प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण पुलिस की समझाइश के बाद शांत भी हो चुके थे, परंतु देर शाम तक प्रबंधन द्वारा कोई ठोस पहल नहीं किया जाने से नाराज होकर वे गेट के समक्ष एकत्र होकर आवागमन अवरुद्ध कर दिया गया था। 

बसपा द्वारा मजदूरों के समर्थन में शुक्रवार की सुबह नगर के अंबेडकर चौक से मोटरसाइकिल रैली निकालकर प्रदर्शन स्थल पहुंच मजदूरों को समर्थन देने का निर्णय लिया गया था। इसके चलते श्री सीमेंट संयंत्र प्रबंधन को पहल करनी पड़ी। 

बसपा नेता राजकुमार पात्रे ने कहा कि यदि प्रबंधन आगामी दिनों ग्रामीणों को दिए गए आश्वासन के अनुरूप पहल नहीं करता है। तो बसपा मजदूरों व ग्रामीणों के हित में आंदोलन भी करेगी। मामले के संबंध में संयंत्र प्रबंधन ने बताया कि काम से पृथक किए गए मजदूर संयंत्र में ठेकेदार महतो कंट्रक्शन के अधीन कार्यरत थे। कंट्रक्शन कंपनी का प्रोजेक्ट समाप्त हो जाने की वजह से मजदूरों का रोजगार भी समाप्त हो गया था।

लाइन 2 का कार्य चालू होते ही नियोजन
गुरुवार को 2 बजे तक जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बलौदाबाजार पलारी थाना, संयंत्र प्रबंधन के अधिकारियों व मजदूरों के प्रतिनिधियों के मध्य आपसी चर्चा हुई। जिसमें प्रबंधन द्वारा आश्वासन दिया गया है। कि लाइन 2 का कार्य चालू होते ही निकाले गए श्रमिकों को 15 जून तक नियोजित कर दिया जाएगा। फिलहाल ग्रामीणों एवं प्रबंधन के बीच स्थित सौहार्दपूर्ण बनी हुई है।


अन्य पोस्ट