बलौदा बाजार

तहसील कार्यालय का बाबू निलंबित, निरीक्षण में मिली थी अनियमितता
14-Sep-2022 8:08 PM
तहसील कार्यालय का  बाबू निलंबित, निरीक्षण में मिली थी अनियमितता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 14 सितम्बर। कलेक्टर रजत बंसल ने निरीक्षण के दौरान अनियमितता मिलने पर पलारी तहसील में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 हेमंतदास मानिकपुरी को आज निलंबित कर दिया गया है।

गौरतलब है विगत 9 सितंबर को कलेक्टर रजत बंसल ने पलारी तहसील  कार्यालय पहुँचकर आकस्मिक निरीक्षण किया था। इस दौरान न्यायालय नायब तहसीलदार पलारी के कोर्ट में कार्यरत  हेमंतदास मानिकपुरी, सहायक ग्रेड-03, तहसील कार्यालय पलारी द्वारा ऑनलाईन दर्ज प्रकरणों में आदेश पत्र ऑनलाईन जारी नहीं किया गया है और न हीं ऑफलाईन आदेश पत्र को अपलोड किया गया है।

इस संबंध में संबंधित कर्मचारी को 12 सितंबर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। उनके द्वारा जवाब संतोषप्रद नही पाये जाने के कारण छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला कार्यालय बलौदाबाजार नियत किया गया।


अन्य पोस्ट