बालोद

बस की ठोकर, स्कूटी सवार बाप-बेटे की मौत
29-Jul-2021 1:19 PM
बस की ठोकर, स्कूटी सवार बाप-बेटे की मौत

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
दल्लीराजहरा, 29 जुलाई।
कल दोपहर बस की चपेट में स्कूटी सवार बाप-बेटे आ गए। हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बेटे की अस्पताल में मौत हुई। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे मनीष ट्रैवल्स की बस भानुप्रतापपुर से दुर्ग जा रही थी और पिता पुत्र स्कूटी में सवार दल्लीराजहरा से खैरवाही आ रहे थे। तभी चोरहापडाव के चाचा ढाबा के पास बस ने स्कूटी को अपने चपेट में ले लिया, जिससे स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और स्कूटी सवार राम बसावन (55)की मौत हो गई, वहीं पुत्र विक्की बसावन (17)गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल विक्की को डौंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के तुरंत बाद बालोद भेजा गया। वहां भी उसकी हालत नाजुक बने रहने के चलते हायर सेंटर राजनांदगांव रेफर कर दिया गया था। जहां उसकी भी मौत हो गई।  मृतक दल्लीराजहरा के पुराण बाजार निवासी थे तथा कबाड़ी का व्यवसाय करते थे।
 

 


अन्य पोस्ट