बालोद

हाथियों ने फसलें रौंदी, प्रभावितों को जल्द मुआवजे का आश्वासन
28-May-2021 7:15 PM
हाथियों ने फसलें रौंदी, प्रभावितों को जल्द मुआवजे का आश्वासन

मृतक के परिजनों को सहायता राशि की घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 दल्लीराजहरा, 28 मई।
हाथियों के दल ने फसलें रौंदी वहीं एक किसान को मार डाला। केबिनेट मंत्री अनिला के प्रतिनिधि पीयूष सोनी ने उक्त गांव पहुंचकर मृतक के परिजनों को सहायता राशि दी, वहीं जिनकी फसलें हाथियों ने रौंदी है उनको जल्द मुआवजे का आश्वासन दिया। 

विकासखंड डौंडी के ग्राम पंचायत बेलोदा से लगे ग्राम अरजगुड़ा में हाथियों के दल ने किसान भगवान सिंह कुमेटी को मार डाला, इस घटना पर मंत्री के प्रतिनिधि पीयूष सोनी उक्त ग्राम में पहुंचकर मृतक के परिजनों से भेंटकर इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और वन विभाग के ओर से 25 हजार रुपए नगद एवं जल्द ही 6 लाख 10 हजार रुपए मृतक के परिजनों को देने की घोषणा मंत्री अनिला भेंडिया द्वारा की गई है।

पीयूष सोनी ने बताया कि  महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री व क्षेत्रीय विधायक अनिला भेंडिया के आदेशानुसार वे 27 मई को ग्राम अरजगुडा पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की और वन विभाग के माध्यम से अंतिम संस्कार के कार्यक्रम के लिए तत्काल 25 हजार रुपए नगद प्रदान किया गया और मंत्री अनिला भेंडिया नें शासन की और से उनके परिजनों को दस दिनों 6 लाख 10 हजार रुपए प्रदान करवाए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देेशित किया है।

वहीं मंत्री प्रतिनिधि ने लैनकसा के पारदीपारा में 26 मई की रात्रि को हाथियों के दल ने वहां के किसानों की फसलों को नष्ट किया गया है जहां पहुंचकर वहां के किसानों से मुलाकात कर फसलों का निरीक्षण किया गया और किसानों को आश्वस्त किया गया कि जल्द ही उनके नुकसान हुए फसलों का मुआवजा उन्हें प्रदान किया जावेगा, इसके लिए मंत्री अनिला भेंडिया ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर चुकी है।
 


अन्य पोस्ट