बालोद
भटक कर रिहायशी इलाके में आए हिरण शावक को जंगल में छोड़ा
19-Mar-2021 3:37 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 19 मार्च। लगातार दो दिनों से रिहायशी इलाके में भटक गए हिरण के बच्चे को आखिरकार वन विभाग की टीम ने सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।
दरअसल 2 दिन पहले वन विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि बालोद नगर के पांडे पारा में एक हिरण का बच्चा देखा गया है, लेकिन वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले वह हिरण वहां से भाग गया था। जिसके कुछ देर बाद वही हिरण नयापारा में देखा गया, लेकिन वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले वहां से भी गायब हो गया।
आज फिर बालोद रेंजर रियाज खान को झलमला व हीरापुर के बीच के रास्ते में हिरण को देखा गया, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हिरण को सुरक्षित पकडक़र पशु चिकित्सकों के पास उपचार कराया गया, जिसके बाद उस हिरण के बच्चे को सही सलामत जंगल में छोड़ा गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे