बालोद

ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 2 जख्मी
05-Jan-2026 4:29 PM
ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 2 जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 5 जनवरी। रविवार को कुसुमकसा आवास पारा स्थित रेलवे पुल के पास देर रात एक गंभीर सडक़ हादसा हो गया।

घटना रात 8 बजे के आसपास की बताई जा रही है, जहां कुसुमकसा से बालोद की ओर से आ रही कार क्रमांक सीजी 07 ए.एक्स 6117 और बालोद की ओर आ रही ट्रक क्रमांक सीजी 13 बी.ए 9299 के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को मौके पर छोडक़र फरार हो गया। घटना के समय मौके पर पुलिस के नहीं पहुंचने से कुछ समय तक अव्यवस्था की स्थिति बनी रही।

 

स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को वाहन से बाहर निकाला और अपनी मदद से उन्हें उपचार के लिए दल्ली राजहरा स्थित अस्पताल पहुंचाया, जहां घायलों का इलाज जारी है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि क्षेत्र में सडक़ दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। विशेष रूप से रात के समय आयरन ओर परिवहन करने वाली भारी गाडिय़ों की अधिक आवाजाही के कारण सडक़ पर दबाव बढ़ जाता है। तेज रफ्तार, खतरनाक ओवरटेकिंग और तेज हेडलाइट के कारण अधिकांश सडक़ हादसे रात में ही हो रहे हैं।

लोगों का कहना है कि इन परिस्थितियों में बायपास रोड एक प्रभावी विकल्प हो सकता है, लेकिन वर्षों से लंबित इस मांग पर प्रशासन का रवैया उदासीन बना हुआ है। नागरिकों ने सडक़ सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने, भारी वाहनों की आवाजाही पर नियंत्रण और शीघ्र बायपास निर्माण की मांग की है।


अन्य पोस्ट