बालोद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्ली राजहरा, 11 नवंबर। नपा दल्ली राजहरा में स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत भारत सरकार के निर्देशानुसार नपा अध्यक्ष तोरण लाल साहू के मार्गदर्शन एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र वार्डेकर के आदेशानुसार मशीनीकृत स्वच्छता पारिस्थितिकी तंत्र के लिए राष्ट्रीय कार्रवाई (नमस्ते) योजना अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस योजना के अंतर्गत सीवर एवं सेप्टिक टैंक सफाई कार्य करने वाले सफाई कर्मियों के साथ साथ डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन का कार्य करने वाली स्वच्छता दीदियों को आवश्यक सुरक्षा उपकरण का उपयोग कर पूर्ण रूप से मशीनीकृत ढंग से कार्य करने हेतु विशेष प्रशिक्षण प्रदान करते हुए नमस्ते ( नेशनल एक्शन फॉर मैकेनाइज्ड सेनिटेशन इकोसिस्टम) योजना के बारे में जानकारी दी गई।
इस योजना का उद्देश्य मुख्य रूप से शून्य मृत्यु दर, सुरक्षा, प्रशिक्षण, स्व रोजगार, पात्रता और सहायता पहुंचाना है। साथ ही स्वच्छता कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और मैन्युअल स्कैवेंजिंग को समाप्त करना है। यह योजना स्वच्छता कर्मचारियों को प्रशिक्षित करती है, उन्हें सुरक्षा किट प्रदान करती है और उनका कौशल विकास कर उन्हें स्वरोजगार के अवसर देती है। यह सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय और आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से संचालित है।
उक्त कार्यशाला में नपा दल्ली राजहरा के स्वास्थ्य अधिकारी रामगोपाल चंद्राकर, पीआईयू विक्रांत साहू, समस्त सफाई कर्मचारी एवं स्वच्छता दीदी उपस्थित रहे।


