बालोद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 5 नवंबर। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला बालोद के द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। बीएसपी सिटीजन क्लब में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त लौह शिल्पकार बोर्ड के अध्यक्ष प्रफुल्ल विश्वकर्मा थे। अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू ने की। विशेष अतिथि के रूप में नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोज दुबे, विधायक प्रतिनिधि रतिराम कोसमा, छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश सचिव मोहन दास मानिकपुरी, दुर्ग संभाग अध्यक्ष छगन साहू, नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष रवि जायसवाल मंचस्थ थे।
मुख्य अतिथि प्रफुल्ल विश्वकर्मा ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है पत्रकार मीडिया आज लोकतंत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है अपने दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर आज अपने-अपने क्षेत्र में सभी पत्रकार साथी नया मुकाम स्थापित किया है।
अध्यक्षता कर रहे नगर पालिका अध्यक्ष तोरन लाल साहू ने कहा कि आज पत्रकार अत्यंत सक्रिय है हर क्षेत्र में समाचार एकत्रित कर अपने अखबारों में स्थान देते हैं। हमें क्षेत्र की जानकारी अखबारों के माध्यम से विस्तृत रूप से मिलती है। विशेष अतिथि विधायक प्रतिनिधि रतिराम कोसमा ने कहा कि नगर के पत्रकार साथी अनेक वर्षों से अपने पत्रकारिता क्षेत्र में विशेष स्थान अर्जित किए हुए हैं आज लोकतंत्र में उनका विशेष महत्व है।
इस अवसर पर पत्रकार अजयन पिल्लै, संतोष कोसी, नरेंद्र खोब्रागड़े, राजा डहरवार, किशोर साहू, रमेश मित्तल, राजेश पटेल, हीरालाल पवार, भोजराम साहू, नितेश श्रीवास्तव, लवन राजपूत,डौण्डी से तेजराम साहू, आलोक गुप्ता, दीपक राजा भोज, दिलीप क्षीरसागर, कमल शर्मा,कमल साहू, शेखर रेड्डी ,जगेंद्र भारद्वाज,गोपेश गुप्ता, उमेश सिंह, संदीप बमनोटे, पूर्व जनपद सदस्य संजय बैस, संतोष जैन, अशोक लोहिया, प्रेम जायसवाल, सतीश कांबले,दशरथ, सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


