बालोद
चोरी के 2 आरोपी संग 2 खरीदार गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 29 अक्टूबर। स्कूल से कंप्यूटर के अलावा सीसीटीवी कैमरे की चोरी करने वाले 2 आरोपियों के साथ चोरी का सामान खरीदी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। आरोपियों से चोरी का सामान बरामद किया गया है।
घटना बालोद जिले के गुरुर थाना क्षेत्र के मोखा गांव की है। जानकारी के अनुसार, गांव में रहने वाले वासुदेव सिन्हा व लोमेश यादव उर्फ गोलू ने मिलकर स्कूल के कंप्यूटर रूम से सीपीयू, मॉनिटर, कीबोर्ड और माउस के साथ सीसीटीवी कैमरे की चोरी की थी। दोनों ने चोरी के बाद थाना गुरुर क्षेत्र अंतर्गत साल्हेटोला निवासी चेतन यादव और साल्हेटोला निवासी दीपक कुरेटी को सामान बेच दिया था, वहीं पुलिस की डर से सीपीयू को नाले के पानी में फेंक दिया।
गुरुर पुलिस ने जाँच के बाद चोरी करने और चोरी का सामान खरीदने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का समान बरामद कर जेल भेजने की कार्रवाई की।


