बालोद

श्री जलाराम बापा की जीवनी पर 3 दिनी कथा दल्ली राजहरा में
29-Oct-2025 3:21 PM
श्री जलाराम बापा की जीवनी पर 3 दिनी कथा दल्ली राजहरा में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्ली राजहरा, 29 अक्टूबर। श्री जलाराम बापा मंदिर, दल्ली राजहरा में श्रद्धालुओं के लिए एक अद्भुत अवसर आने वाला है। यहां श्री जलाराम बापा की जीवनी पर आधारित 3 दिवसीय कथा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कथा में विशेष कथा वाचक पियूष भाई मेहता (लंदन वाले ) उपस्थित रहेंगे और जीवन के उच्चतम आदर्शों व भक्ति मार्ग का संदेश देंगे।

कथा 31 अक्टूबर से 2 नवंबर,  दोपहर 3.30 से संध्या 7 बजे तक श्री जलाराम बापा मंदिर, वीरबाई माँ हॉल, दल्ली राजहरा में आयोजित की जा रही है। इस आयोजन में सभी भक्तजन, परिवार और समाजजन सादर आमंत्रित हैं। यह अवसर आध्यात्मिक अनुभूति, प्रेरणा और भक्ति का अनुभव कराने वाला है।

यह कार्यक्रम हिंदी भाषा में होगा।


अन्य पोस्ट