बालोद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 11 अक्टूबर। थाना देवरी अंतर्गत ग्राम रानीतराई में हुई 65 वर्षीय कोटवारिन देवबती महार की हत्या के अंधे कत्ल का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। इस मामले में बालोद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार 6 अक्टूबर को मृतिका के घर से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाना देवरी की टीम मौके पर पहुंची। घर का मुख्य दरवाजा बाहर से बंद था और अंदर मृतिका का शव चटाई से ढका हुआ पाया गया। प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर वरिष्ठ अधिकारियों, एफएसएल टीम, डॉग स्क्वाड और रायपुर फिंगर प्रिंट टीम को बुलाया गया। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि यह हत्या का मामला है।
प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज, दुर्ग के मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक बालोद योगेश कुमार पटेल के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई। एसडीओपी बालोद देवांश सिंह राठौर के नेतृत्व में थाना देवरी और साइबर सेल की टीम ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से विश्लेषण किया। तकनीकी साक्ष्यों और जांच के आधार पर पुलिस ने 10 अक्टूबर तक दो आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
जांच में थाना देवरी स्टाफ और साइबर सेल की विशेष भूमिका रही। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के पर्यवेक्षण में पुलिस ने कम समय में इस जघन्य अपराध का खुलासा किया।


