बालोद

शराब दुकान खोले जाने का युकां ने किया विरोध
10-Oct-2025 8:20 PM
 शराब दुकान खोले जाने का युकां ने किया विरोध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 10 अक्टूबर। भाटापारा के दानवीर भामाशाह चौक में प्रीमियम शराब दुकान खोले जाने के विरोध में एनएसयूआई युवा कांग्रेस ने विरोध जताते हुए ज्ञापन के माध्यम से एक दिन के अंदर दुकान बंद करने की बात कही।

 एक दिन के अंदर बंद ना होने पर एनएसयूआई युवा कांग्रेस द्वारा प्रीमियम दुकान में ताला लगाओ एवं धरना प्रदर्शन कर उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दी एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विवेक यदु ने बताया कि भाटापारा के मुख्यमार्ग दानवीर भामाशाह चौक के सामने प्रीमियम शराब दुकान खोला गया हैं जो कि आस पास चार से पांच स्कूल संचालित होता हैं। छात्र-छात्राओं के आने जाने का एक ही मार्ग है जिसको अनदेखा कर प्रशासन ने अपनी मनमानी करते हुए शराब दुकान खोल दी हैं जिसका हम विरोध करते हैं।

युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष सत्यजीत शेंडे ने कहा कि चौक में प्रीमियम शराब दुकान खोलना यानी असामाजिक तत्वों को पैदा करना है आस पास मंदिर हैं मॉल हैं और पास में ही अस्पताल हैं पास में ही पानी फि़ल्टर प्लांट भी है जिससे पूरे शहर को पानी उपलब्ध होती हैं जिसको अनदेखा किया गया हैं जिसका युवा कांग्रेस कड़ा विरोध करते हैं। एक दिवस के अंदर शराब दुकान बंद ना होने पर एनएसयूआई युवा कांग्रेस द्वारा ताला लगाओ एवं धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से छग युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव मुकेश हेंवार, जिला अध्यक्ष एनएसयूआई विवेक यदु, विस उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस सत्यजीत शेंडे, जिला महासचिव किशन निर्मलकर, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष हरीश लहरे, शहर अध्यक्ष शशांक चौबे,नरेंद्र ब्रम्हाकर, महासचिव ईश्वर साहू, ग्रामीण अध्यक्ष नितेश रात्रे उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट