बालोद

अवैध शराब बिक्री को रोकने की मांग, पार्षदों ने टीआई को सौंपा ज्ञापन
09-Oct-2025 3:28 PM
 अवैध शराब बिक्री को रोकने की मांग, पार्षदों ने टीआई को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 9 अक्टूबर। नगर पंचायत चिखलाकसा के पार्षद ताराचंद पाथोडे और शांतनु मेश्राम ने अवैध शराब बिक्री की शिकायत करते हुए थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है। पार्षदों ने बताया कि वार्ड क्रमांक 2 और 3 में, ज्योति हॉस्पिटल के पास, मुक्तिधाम मार्ग और कारूटोला मार्ग स्थित रेल लाइन के पास खुले में शराब बेची जा रही है।

पार्षदों के अनुसार, इन स्थानों पर शराब पीने वालों की मौजूदगी से वार्डवासियों और राहगीरों को परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि शराब पीने के दौरान कुछ लोग गाली-गलौज भी करते हैं, जिससे लोगों के आवागमन में दिक्कतें आती हैं।

पार्षदों ने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया है कि इन क्षेत्रों में नियमित गश्त की व्यवस्था की जाए और शराब पीने या बेचने की गतिविधियों पर कार्रवाई की जाए।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि अवैध शराब बिक्री से न केवल सामाजिक माहौल प्रभावित हो रहा है, बल्कि वैध दुकानों की बिक्री और राजस्व पर भी असर पड़ रहा है।

पार्षदों ने पुलिस से मांग की है कि वार्ड में दिन और रात दोनों समय गश्त बढ़ाई जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके।


अन्य पोस्ट