बालोद

विजयादशमी पर पुलिस मुख्यालय में शस्त्र पूजा
04-Oct-2025 4:31 PM
विजयादशमी पर पुलिस मुख्यालय में शस्त्र पूजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 4 अक्टूबर। विजयादशमी पर पुलिस मुख्यालय में शस्त्र पूजा हुई। जिसमें पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। जिले के सभी थाना और चौकियों में भी शस्त्र पूजन किया गया।

विजयादशमी पर बालोद जिले में वर्षों से चली आ रही शस्त्र पूजन की परंपरा को निभाते हुए पुलिस लाइन बालोद में शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल ने विधिवत रूप से शस्त्रागार में रखे शस्त्रों और वाहनों का पूजन किया। कार्यक्रम में मंत्रोच्चार और महाकाली की आराधना के साथ हवन-शांति भी किया गया, जिससे वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ, इस दौरान शासकीय वाहनों का किया गया पूजा।

 

हर्ष फायर- समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा प्रांगण में हर्ष फायर किया गया। यह अनुष्ठान पुलिसकर्मियों के बीच साहस और कर्तव्यनिष्ठा को बढ़ाने का प्रतीक है। इसी तरह जिले के सभी थाना, चौकी और शस्त्रागारों में भी विजयादशमी की परंपरा के अनुसार शस्त्रों की साफ-सफाई और पूजा की गई। हर थाना में पुलिसकर्मियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में उत्साह और सम्मान के साथ इस अनुष्ठान का पालन किया। एसपी योगेश कुमार पटेल ने इस अवसर पर सभी पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और जिलेवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हुए पुलिस बल को कर्तव्यपरायणता के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया।

शस्त्र पूजन कार्यक्रम में एसपी योगेश कुमार पटेल के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर, एसडीओपी  देवांश सिंह, डीएसपी माया शर्मा, सीएसपी डॉ. चित्रा वर्मा, रक्षित निरीक्षक, नगर निरीक्षक सहित पुलिस लाइन के अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर पूजा के कार्यक्रम में सहभागिता की और विजयादशमी के महत्व को समझते हुए परंपरा का पालन किया।


अन्य पोस्ट