बालोद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्ली राजहरा, 8 सितंबर। चिखलाकसा वार्ड क्र. 2 में स्थित श्री अष्टविनायक गणेशउत्सव समिति द्वारा गणेश विसर्जन होने के पहले विशाल भंडारे का आयोजन किया। भंडारे में क्षेत्र के हजारों भक्तों ने शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किये।
समिति के प्रमुख कार्यकर्ता दिगन्त माथुर एवं हितेश पटेल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशेष कारीगरों द्वारा पंडाल को सजाया गया है एवं प्रतिमा भी बहुत ही आकर्षक है। उन्होंने बताया कि आने वाले वर्षों में हम निरंतर अच्छे से अच्छे कार्यक्रम कर जनता की उम्मीदो पर खरा उतरने का पुरा प्रयास करेंगे।
वहीं नगरपंचायत अध्यक्ष कुंती देवांगन ने पार्षदों के साथ मिलकर प्रसाद ग्रहण किया एवं समिति की तारीफ करते हुए कुंती देवांगन ने कहा कि समिति द्वारा लगातार चौथे साल गणेशउत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिससे बहुत ही भक्तिमय वातावरण बन गया था। उन्होंने कहा कि समिति ऐसे ही कार्य करती रहे उनकी तरफ से हर सम्भव सहयोग हेतु हमेशा तत्पर रहेगी।
समिति के कार्यों को सफल बनाने में सुशील वर्मा, महेश एडीआर, महेश यादव, रिषभ पालीवाल, शिवम धुरिया, सौरभ सिग, नितिन पटेल, आकाश चौधरी, आशीष धुरिया, धर्मवीर धुरिया, अमन धुरिया, आकाश सेन हार्दिक पटेल, पियूष पटेल सौरभ जयसवाल,डोमेन्द्र कोमा,यश पटेल,शौर्य पटेल, सौरभगुप्ता आदि सदस्यो का अमूल्य सहयोग रहा।