बालोद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 8 अगस्त । प्रदेश प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी देवलाल ठाकुर के नेतृत्व में नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू, राजहरा व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी एवं प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात कर नगर में केंद्रीय विद्यालय शुरू करने पर उन्हें धन्यवाद देते हुए आभार जताया। साथ ही नगर में निरन्तर हो रही सडक़ दुर्घटना को रोकने एवम् यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने बाईपास सडक़ के लिए चर्चा की। इसके अलावा 270 एकड़ भूमि में बसे लोगों को पट्टा प्रदान करने , टाउनशिप क्षेत्र में 100 बिस्तर अस्पताल शुरू करने एवम् जमीन की रजिस्ट्री को लेकर भी मुख्यमंत्री से चर्चा हुई।
नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र में दल्ली राजहरा के 270 एकड़ में बसे लोगों को पट्टा देने वादा की गई थी। इन मुद्दों को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से चर्चा की और इन भूमि बसे लोगों को उनका मालिकाना हक पट्टा प्रदान की जाए। इसके अलावा टाउनशिप क्षेत्र में 100 बिस्तर अस्पताल शुरू करने की मांग पर भी सीएम से आग्रह किया गया।
टाउनशिप क्षेत्र में 100 बिस्तर अस्पताल खुलने से लोगों को आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी, क्योंकि इन स्थानों से रेलवे व बस स्टैंड की दूरी काफी नजदीक है। वहीं राजहरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविंद वाधवानी ने कहा कि राजहरा व्यापारी संघ ने नगर में केंद्रीय विद्यालय एवं बाईपास सडक़ के लिए लंबी लड़ाई लड़ी है। और शासन प्रशासन तक अपनी बात भी रखी। संघ की मांग को शासन ने पूरा भी किया है इसके लिए व्यापारी संघ ने मुख्यमंत्री जिला कलेक्टर एवं बीएससी प्रबंधन को धन्यवाद दी है।
श्री वाधवानी ने कहा यह मुलाकात राजहरा के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, और उम्मीद है कि मुख्यमंत्री की सहायता से शहर के निवासियों को इन सुविधाओं का लाभ जल्द ही मिलेगा। मुख्यमंत्री को दल्ली राजहरा आने का निमंत्रण व्यापारी संघ में दिया जिसे उन्होंने स्वीकार किया और जल्द दल्ली राजहरा आने का वादा किया। मुलाकात के दौरान देवलाल ठाकुर,अशोक लोहिया,सतीश काम्बले,महावीर चोपड़ा,रमेश जैन ,रूपलाल साहू मौजूद थे।
लोक निर्माण विभाग के सब इंजीनियर चंद्रशेखर पटेल ने बताया कि कुसुमकसा से आगे जमही मोड़ से बायपास का निर्माण गोटूलमुंडा चोरहा पड़ाव तक होना है। जो गुंडराटोला, पुतरवही ,धोबनी(अ),कोकान ,चिखली होते हुए गोटूलमुंडा स्कूल के पास निकलेगी। इसमें राजस्व, फॉरेस्ट, एवम् बीएसपी की जमीन आ रही है। सर्वे के बाद कुछ किसानो का जमीन भी अधिग्रहण किया जाना है। लगभग 150 किसानों को मुआवजा दिया जाएगा।
18 किमी का होगा
बायपास सडक़
शासन द्वारा प्रस्तावित नया बाईपास सडक़ की कुल दूरी 18 किलोमीटर का होगी। इसके लिए बिजली विभाग सर्वे कर पोल शिफ्टिंग का कार्य करेगी वहीं पीएचई डिमांड नोट बनाकर शासन को भेजेगी। इस सडक़ की अनुमानित लागत लगभग 90 से 100 करोड़ की होगी।
सडक़ दुर्घटनाओं में आएगी कमी
बाईपास सडक़ की बनने से नगर में यातायात का दबाव कम बनेगा। शहर के बीचों-बीच चलने वाली भारी वाहनों की संख्या में आएगी। बस्तर के क्षेत्र से आयरन ओर भरकर आने वाली सभी भारी वाहन दल्ली राजहरा से 5 किलोमीटर पहले बायपास सडक़ से कुसुमकसा के आगे जमही के पास निकल जाएगी। इससे सडक़ दुर्घटना में कमी आएगी और मौत का आंकड़ा भी कम हो जाएगा।


