बालोद

सडक़ मरम्मत शुरू, जलभराव से मिलेगी राहत
03-Aug-2025 2:57 PM
सडक़ मरम्मत शुरू, जलभराव से मिलेगी राहत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 3 अगस्त। बरसात के मौसम में लगातार जलभराव की समस्या से जूझ रहे चिखलाकसा नगर के नामदेव कॉलोनी मार्ग पर मरम्मत कार्य की शुरुआत हो गई है।

यह कार्य वार्ड पार्षद संध्या शर्मा के निरंतर प्रयासों और तत्परता का परिणाम है, जिनकी मांगों और सक्रिय भागीदारी से नगर पंचायत प्रशासन हरकत में आया।

इस कार्य को मूर्त रूप देने में नगर पंचायत अध्यक्ष कुंती देवांगन, उपाध्यक्ष, संबंधित अधिकारी एवं समस्त पार्षदगणों ने भी सराहनीय सहयोग प्रदान किया है। बारिश के दिनों में नामदेव कॉलोनी तक पहुंचना नागरिकों के लिए चुनौती बन गया था, लेकिन अब यह मार्ग जल्द ही समतल और जलभराव मुक्त हो जाएगा। वार्डवासियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए पार्षद संध्या शर्मा और नगर पंचायत प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। नगर पालिका अध्यक्ष कुंती देवांगन ने बताया कि इस स्थान पर थोड़ी सी बारिश में जलभराव हो रहा था, जिसे ठीक कर दिया गया है। आगे भी कोई भी समस्या होने पर उसका समाधान तत्काल किया जाएगा।


अन्य पोस्ट