बालोद

बरसों से लंबित न्यायालय भवन की मांग पूरी
20-Jul-2025 3:50 PM
बरसों से लंबित न्यायालय भवन की मांग पूरी

 चिखलाकसा में होगा सर्वसुविधायुक्त भवन का निर्माण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 20 जुलाई। जिला सत्र व्यवहार न्यायालय बालोद के प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश श्याम लाल नवरत्न एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संजय कुमार सोनी का अधिकारिक दौरे पर व्यवहार न्यायालय दल्ली राजहरा आगमन हुआ।

उन्होंने सभी अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि वर्षों से चली आ रही सर्वसुविधा युक्त न्यायालय परिसर भवन के निर्माण हेतु मंजूरी मिल चुकी है भवन का निर्माण चिखलाकसा में होगा। इसके पश्चात वह पूरी टीम के साथ नए न्यायालय हेतु चिखलाकसा में चिन्हित भूमि का निरीक्षण कर पी डब्लू डी के अधिकारियों को न्यायालय के निर्माण हेतु आवश्यक निर्देश दिए ।

   ज्ञात हो कि दल्ली राजहरा में व्यवहार न्यायालय हेतु नए न्यायालय भवन की प्रक्रिया कई वर्षों से चल रही हैं, आज प्रधान न्यायाधीश श्याम लाल नवरत्न द्वारा नए न्यायालय भवन हेतु राशि आ जाने एवं,जल्द से जल्द निविदा जारी कर भवन निर्माण शुरू कर दिये जाने कि जानकारी दी गई प्रधान न्यायाधीश के आगमन पर व्यवहार न्यायालय दल्ली राजहरा के न्यायाधिक राहुल कुमार एवं समस्त अधिवक्ता द्वारा भव्य स्वागत किया प्रधान न्यायाधीश का आभार प्रगट करते हुए कहा कि शहर के हर्ष की बात है नए न्यायालय भवन का निर्माण होना।वर्तमान भवन में जगह कम होने एवं मूलभूत सुविधा का अभाव होने से असुविधा होती हैं।नए भवन बनने  से सर्व सुविधा न्यायालय से सभी को लाभ होगा ।

 

 इस मौके पर न्यायालय के समस्त कर्मचारी ,समस्त अधिवक्ता उपस्थित रहे।

इस घोषणा का नगर पंचायत अध्यक्ष कुंती देवांगन ने स्वागत करते हुवे कहा कि निश्चित ही व्यवहार न्यायालय चिखलाकसा में खुलने से लोगो को अन्यत्र भटकना नही पड़ेगा और रोजगार का भी सृजन होगा। वहीं नगर पंचायत उपाध्यक्ष राजू रावटे ने वर्षों से लंबित व्यवहार न्यायालय भवन की घोषणा को ग्राम चिखलाकसा के विकास के लिये मिल का पत्थर बताते हुए स्वागत किया।


अन्य पोस्ट