बालोद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्ली राजहरा, 14 जुलाई। गायत्री शक्तिपीठ दल्ली राजहरा में गुरु पूर्णिमा धूमधाम से मनाया गया। गुरु पूर्णिमा पर गायत्री शक्तिपीठ दल्ली राजहरा में पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न हुआ, साथ ही दो दीक्षा संस्कार दो पुरुषवन संस्कार, एक अन्नप्राशन संस्कार हुए।
गायत्री परिवार के द्वारा परम पूज्य गुरुदेव श्रीराम शर्मा और मां भगवती देवी को नमन किया गया। मां गायत्री के मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि की भी स्वेच्छा से घोषणा की गई, जहां उपस्थित जनों के द्वारा मंदिर निर्माण स्वरूप राशि देने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर गायत्री परिवार के हीरालाल पवार (व्यवस्थापक) , पुरुषोत्तम लाल सोनवानी, हुलास कुमार देवांगन (मुख्य ट्रस्टी), बंशीलाल रावटे, विजेंद्र विश्वकर्मा, नंदकिशोर पिस्दा (ब्लॉक समन्वयक) , नाथूराम सिवाना, राजेंद्र कुमार ठाकुर, टीकम लाल साहू, सोनसाय लटियारे, धर्मपाल नायक, डोमन चावरे, संतोष कुमार कोराटिया, अर्चना देशमुख, रेणुका गंजीर प्रतिमा साहू , टीकमलाल साहू , राजेंद्र साहू ,जीवनलाल साहू , ज्योति साहू , हेमलता यादव, वीणा साहू, मंजू साहू , सावित्री सोनी, दमयंती पवार , एवं मंदिर के परिवारजन विशेष रूप से उपस्थित रहे ।