बालोद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 10 जुलाई। छत्तीसगढ़ महिला संघ, छत्तीसगढ़ युवा संघ द्वारा प्रेरित एवं सिद्धि फाउंडेशन और संजीवनी कैंसर केअर फाउंडेशन की सहायता से श्री पाटीदार महिला मंडल बालोद द्वारा आयोजित कैंसर स्क्रीनिंग एवं अवेयरनेस कैम्प का शानदार ज्ञानवर्धक आयोजन श्री पाटीदार भवन बालोद में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय सनातन संस्कृति के अनुसार दीप प्रज्वलित कर अतिथियों ने की। विशेष अतिथि के रूप में बालोद की विधायक संगीता सिन्हा और नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिमा चौधरी उपस्थित रही। कार्यक्रम की शुरुआत में सिद्धि फाउंडेशन की फाउंडर सिद्धि मिरानी द्वारा इस कैम्प का उद्देश्य और सिद्धि फॉउंडेशन के बाबत में विस्तृत रूप से बताया और समझाया कि मैं भी एक कैंसर वॉरियर हूं, और कैंसर जैसी बीमारी से कैसे लड़ा जाए यह सरल शब्दों में समझाया।
उन्होंने अपनी खुद की कहानी भी शेयर की और महिलाओं को इस बीमारी से लडऩे के लिए मोटीवेट किया। संजीवनी कैंसर हॉस्पिटल रायपुर के कैंसर सर्जन डॉ. अपूर्व चतुरमोहता द्वारा अपने सेशन में बताया गया कि- स्तन कैंसर कैसे होता है और उसे कैसे पहचाना जाये और उसका कैसे निदान किया जाए।
डॉ. अविनाश तिवारी ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि - पीठ के दर्द से कैसे राहत मिलती है और पीठ में कैंसर के क्या क्या लक्षण हो सकते है इस बाबत में विस्तृत जानकारी दी गयी।
छ. ग. पाटीदार युवासंघ के अध्यक्ष एवं मोटिवेशनल स्पीकर पवन पटेल ने हेल्थी लाइफस्टाइल के बारे में विस्तृत रुप से बताया कि कैसे लाइफस्टाइल को चेंज करके बीमारियों से दूर रहा जा सकता है।