बालोद

दल्लीराजहरा, 6 जुलाई। बालोद जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। शुक्रवार 4 जुलाई को पूर्व पार्षद टीकाराम निषाद (टीकू) के 19 वर्षीय बेटे खुमेस निषाद ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, खुमेस निषाद रोज की तरह कोचिंग जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन घर से निकलने के कुछ ही देर बाद उसने चैनगंज रेलवे फाटक के पास मालगाड़ी के सामने छलांग लगा दी।मालगाड़ी के लोको पायलट ने घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर को दी, जिसके बाद जीआरपी और गुंडरदेही पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर रेलवे ट्रैक पर खुमेस का शव पड़ा मिला। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मृतक खुमेस, बालोद जिले के बघमरा स्थित वार्ड क्रमांक-1 का निवासी था। उसने 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद कंप्यूटर कोर्स में दाखिला लिया था और नियमित रूप से कोचिंग जाया करता था। थाना प्रभारी मनीष शेंडे ने बताया कि घटना गुंडरदेही रेलवे स्टेशन और चैनगंज फाटक के बीच की है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।