बालोद

कलेक्टर का दल्लीराजहरा दौरा, बीएसपी अफसरों को जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देने निर्देश
14-Jun-2025 3:17 PM
कलेक्टर का दल्लीराजहरा दौरा, बीएसपी अफसरों को जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देने निर्देश

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 14 जून। कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा शुक्रवार को अल सुबह डौण्डी विकासखण्ड एवं नगर पालिका दल्लीराजहरा का दौरा कर विभिन्न विकास कार्यों एवं जनहित में व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने विभिन्न स्थानों का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया।

 उन्होंने इस दौरे में पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य, और यातायात सुगमता जैसे क्षेत्रों में सकारात्मक कदम उठाए गए। इस अवसर पर नगर पालिका दल्लीराजहरा के अध्यक्ष तोरण साहू, अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक, एसडीएम सुरेश साहू जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।

 

कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने नगर पालिका दल्लीराजहरा के जैन भवन चौक में स्वच्छ छत्तीसगढ़-स्वस्थ छत्तीसगढ़ अभियान के तहत स्वच्छता श्रमदान में शामिल हुई। उन्होंने वहॉ नगर पालिका अध्यक्ष तोरन साहू, अपर कलेक्टर चन्द्रकांत कौशिक, एसडीएम सुरेश साहू सहित वार्ड पार्षदों और बड़ी संख्या में नागरिकों के साथ एकजुट होकर श्रमदान किया। इस पहल ने न केवल शहर की साफ-सफाई को बढ़ावा दिया, बल्कि शहर में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी फैलाई।  शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति के लिए कलेक्टर ने दल्लीराजहरा के बीएसपी स्कूल क्रमांक 6 और गुरूनानक स्कूल भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षों का जायजा लिया और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को केन्द्रीय विद्यालय के संचालन के लिए भवन में आवश्यक सुधारों के निर्देश दिए।बीएसपी अधिकारियो को जनहित के इस कार्य मे हरसंभव मदद करने को कहा। इसके अतिरिक्त उन्होंने गोटूलमुण्डा के समीप केन्द्रीय विद्यालय के लिए चिन्हांकित स्थल का भी निरीक्षण किया और राजस्व विभाग को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।

कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने दल्लीराजहरा के बीएसपी अस्पताल का आकस्मिक दौरा कर वहाँ उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने मरीजों को दी जा रही सेवाओं की जानकारी ली अस्पताल में डॉक्टरों की अनुपस्थिति पर अपनी नाराजगी व्यक्त की 7 डॉक्टरो में से एक भी उपलब्ध नही थे उन्होंने हॉस्पिटल को रेफेर सेंटर बनाने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की तथा अस्पताल में बेहतर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने गोटूलमुण्डा पहुँचकर जमही से गोटूलमुण्डा तक प्रस्तावित दल्लीराजहरा बायपास रोड के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। यातायात को सुगम बनाने और मालवाहक वाहनों के आवागमन को आसान करने के लिए उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से अब तक की प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 

 यह बायपास रोड क्षेत्र में यातायात की भीड़भाड़ को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के इस दौरे ने दल्लीराजहरा और आसपास के क्षेत्रों में विकास, स्वच्छता, और जनकल्याण के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाया है। पर्यावरण संरक्षण से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य, और यातायात सुधार तक, ये प्रयास क्षेत्र के समग्र विकास में योगदान देंगे। स्थानीय नागरिकों ने इन पहलों की सराहना की और प्रशासन के साथ मिलकर क्षेत्र को और बेहतर बनाने का संकल्प व्यक्त किया।

इस दौरान राजहरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविंद वाधवानी, सीएमओ भूपेंद्र वाडेकर ,तहसीलदार देवेंद्र नेताम, नायाब तहसील दार बी रूद्रपति नगर पंचायत चिखलाकसा सीएमओ अरविंद नाथ योगी, सीजीएम आर बी गहरवार लोक निर्माण विभाग के एसडीओ श्रीनाथ,इंजीनियर श्री पटेल, व्यापारी संघ के अशोक लोहिया पार्षद वीरेंद्र साहू, संजीव सिंह सुरेश जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट