बालोद
सफाई एवं रिटर्निंग वॉल की मांग के बाद भी कार्रवाई नहीं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 7 जून। चिखलाकसा नगर पंचायत अंतर्गत बहने वाला नाला जो कि कई वार्डों के निवासियों के लिए निस्तारी का मुख्य साधन है, आज के समय में एक नाली बन कर रह गया है। लगातार वार्डवासियों की मांग के बाद भी सालाना सफाई भी नहीं हो रही है, जिससे की नाले कि चौड़ाई नाली जितनी रह गई है, जिससे कि आगामी मानसून में घरों में पानी घुसने की पूरी संभावना है।
वार्डवासियों ने समाधान शिविर में रिटर्निंग वॉल की भी मांग की थी, जिस पर कोई भी पहल नगर पंचायत की ओर से नजर नहीं आ रही है, जिससे वार्डवासी अपने को ठगा महसूस कर रहे हंै।
इस मुद्दे पर नगरपंचायत अध्यक्ष कुंती देवांगन से बात करने पर फण्ड की कमी का हवाला देते हुए कहा कि जैसे ही राशि आती है, हम तत्काल इस पर काम करेंगे।
वार्ड क्रमांक 12 की पार्षद संध्या शर्मा ने कहा कि उनके द्वारा नाले की सफाई हेतु आवेदन दिया जा चुका है, उम्मीद है जल्द से जल्द नाले की सफाई शुरू होगी।
वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद शांतनु मेश्राम ने कहा कि उनके द्वारा आवेदन दिया जा चुका है एवं कई बार मौखिक आग्रह भी किया जा चुका है, लेकिन अब मानसून बिल्कुल सर पर है। अभी यदि सफाई नहीं होगी तो कब होगी।


