बालोद

एकजुटता का परिचय देते हुए समाज को जोडऩा जरूरी-विधायक कुंवर सिंह निषाद
03-Jun-2025 3:45 PM
एकजुटता का परिचय देते हुए समाज को जोडऩा जरूरी-विधायक कुंवर सिंह निषाद

‘शहीद दुर्वासा लाल निषाद और हमारा बालोद’ पुस्तक का विमोचन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 3 जून। प्रदेश निषाद समाज अध्यक्ष और गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि समाज के संविधान के अनुरूप एवं समाज हित में काम करने और एकजुटता का परिचय देते हुए समाज को जोडऩा जरूरी है।

सोमवार को गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अर्जुदा ब्लॉक के ग्राम भिलाई (चीचा) में छत्तीसगढ़ निषाद (केंवट) समाज जिला बालोद द्वारा आयोजित वार्षिक अधिवेशन एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि कुंवर सिंह निषाद विधायक गुंडरदेही एवं प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ निषाद केंवट समाज थे। अध्यक्षता ललित चंद्राकर विधायक दुर्ग ग्रामीण ने की। कार्यक्रम में हजारों समाजजन जुटे।

इस अवसर पर ‘शहीद दुर्वासा लाल निषाद और हमारा बालोद’ पुस्तक का  विधायक दुर्ग ग्रामीण ललित चंद्राकर और  गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने विमोचन किया। पुस्तक के संपादक डॉ. परदेशी राम वर्मा और लेखक मंडल में मुन्नी लाल निषाद, बद्री प्रसाद पारकर, शिव कुमार गायकवाड़, डॉ. अशोक आकाश, डॉ. शिरोमणी माथुर हैं।

अतिथियों ने भगवान श्री रामचंद्र जी की छायाचित्र पर फूलमाला अर्पित कर पूजा-अर्चना कर प्रदेश एवं क्षेत्र वासियों के खुशहाली के लिए कामना की। इस अवसर पर स्वागत भाषण बालोद निषाद समाज जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार निषाद ने दिया। राजेन्द्र कुमार निषाद ने मत्स्य कॉलेज बालोद जिले में खोलने की मांग अतिथियों से की।

विधायक ने सभा को संबोधित करते हुए क्षेत्र में सात जगह निषाद सामुदायिक भवन 70 लाख एवं ग्राम भिलाई में 10 लाख का सर्व सामुदायिक भवन हेतु राशि देने का घोषणा किया। विधायक ने सभी पदाधिकारियों को समाज के संविधान के अनुरूप एवं समाज हित में काम करने और एकजुटता का परिचय देते हुए समाज को जोडऩे के लिए कहा कि निषाद समाज को सामाजिक राजनीतिक व आर्थिक मजबूती के लिए कार्य करना है। जब तक समाज में शिक्षा व संस्कार नहीं बढ़ेगा तब तक समाज आगे नहीं बढ़ पाएगा। समाज के सभी कार्यक्रम में हमारे समाज के महान व्यक्तियों का संस्मरण करना चाहिए। समाज में व्याप्त कुरीतियों का त्याग कर सामाजिक एवं राष्ट्रीय मुख्य धारा से जुड़े।

 दुर्ग ग्रामीण विधायक  ललित चंद्राकर ने समाज के विकास और उपलब्धियों की सराहना की। विधायक ने कहा कि आज का कार्यक्रम इस बात का प्रमाण है कि शिक्षा, खेल, और व्यवसाय के क्षेत्र में समाज के युवा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।

 विधायक ने छत्तीसगढ़ राज्य के 10 वीं बोर्ड परीक्षा में मेरिट में तीसरा स्थान हासिल करने वाले छात्रा रिया केंवट डौण्डी बालोद को बधाई दी। उन्होंने कहा मैं उनके माता-पिता को भी बधाई देना चाहता हूँ, जिन्होंने अपने बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया।

 

अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद तारिणी पुष्पेन्द्र चन्द्राकर ने निषाद समाज के लिए 10 लाख रूपए का स्वीकृति की और समाज को एकजुट होकर समाज को आगे बढ़ाने की बात कही। अध्यक्ष जिला बालोद निषाद समाज के राजेन्द्र निषाद ने कहा कि हम समाज और शिक्षक के लिए मेहनत कर रहे हैं जिसमें हमारे निषाद समाज के बेटी बेटा पढ़ाई करके आगे बढ़े और समाज का नाम रोशन करें।  इस अवसर पर राजेन्द्र कुमार निषाद अध्यक्ष जिला निषाद समाज बालोद, तारिणी पुष्पेंद्र चंद्राकर अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद, गुलशन चंद्राकर जिला पंचायत सदस्य,  नेम चुम्मन अटलखाम जनपद सदस्य, परस निषाद सरपंच ग्राम पंचायत भिलाई, संतोष निषाद, ग्राम पंचायत आमटी सरपंच दुर्गा पुरूषोत्तम चौधरी, छगन लाल विनायक, गोपी राम निषाद, रविन्द्र निषाद, तोरण परकार, तोमन निषाद, राजेंद्र निषाद, गेंद लाल निषाद बहुसिंग निषाद, राम प्रसाद निषाद, मनोहर लाल निषाद, अशोक निषाद, नन्द कुमार निषाद,  गायत्री कैवर्त, मनीषा निषाद सहित समस्त जिला पदाधिकारी समस्त परिक्षेत्र अध्यक्ष का एवं सामाजिक जन भारी संख्या में उपस्थित रहे।

 साथ ही साथ पत्रिकारिता के क्षेत्र में अंडा संजय कुमार साहू पत्रकार को प्रतीक चिन्ह श्रीफल देकर विधायक कुंवर सिंह निषाद द्वारा सम्मानित किया गया।


अन्य पोस्ट