बालोद

परिजनों ने हादसे पर जताया था संदेह, जांच में खुलासा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 28 मई। दो महीने पहले 22 मार्च को मोहला विकासखंड के शेरपार हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ शिक्षिका की दुर्ग स्थित घर के लिए लौटते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई थी। अब इस घटनाक्रम में ट्विस्ट आ गया है। महिला को उसके पति ने ही अपनी गाड़ी से रौंदा था, यही नहीं हादसे के बाद महिला की सांस चलती देख उसे रॉड से पीट-पीटकर मार डाला था।
दो महीने पहले की जिस तरह से घटना सामने आई थी, उसके अनुसार, महिला शिक्षिका बरखा वासनिक स्कूल में प्यून के साथ घर लौट रही थी। इस दौरान दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के हितकसा गांव के मंदिर के पास अज्ञात वाहन ने उसे चपेट में ले लिया। शिक्षिका की मौके पर मौत हो गई थी, वहीं प्यून गंभीर रूप से घायल हो गई थी।
शिक्षिका की मौत पर परिजनों ने संदेह जताया, जिस पर पुलिस ने घटना की तहकीकात शुरू की। सूत्रों के अनुसार, जांच में पाया कि बरखा का अपने पति शिशपाल के साथ अच्छा संबंध नहीं था। कई बार सुलह करने का प्रयास हुआ, लेकिन बात नहीं बनी। आखिर में महिला अपने दुर्ग स्थित मायके में रहने लगी थी, लेकिन पति को पत्नी का अलग रहना रास नहीं आया।
पति शिशपाल ने पत्नी को मारने की योजना बना डाली। उसने सुपेला निवासी कयामुद्दीन के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। घटनास्थल पर घटना के दिन और समय पर कुछ नम्बर ट्रेस हुए थे, जिसमें कयामुद्दीन का नम्बर भी था इसी आधार पर जब कयामुद्दीन को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने साजिश में शामिल होने की बात मानी।
दुर्ग से शेरपार रोज आने-जाने वाली बरखा की टाइमिंग वगैरह सब की रेकी की और 22 मार्च को मौका देखकर रास्ते में सुनसान जगह पर गाड़ी से कुचल डाला। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी बरखा की सांस चलती देख शिशपाल ने पास रखे रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर बची-खुची सांस से भी महरुम कर दिया।
इस दर्दनाक घटना ने एक सात साल की बेटी और पांच साल के बेटे भविष्य को अंधकारमय कर दिया।
पत्नी को मौत के घाट उतारने के आरोपी पति शिशपाल के साथ उसके साथी कयामुद्दीन को पुलिस ने धारा103 और धारा109 के तहत गिरफ्तार कर लिया है। इस हृदयविदारक और मानवता को शर्मशार करने वाली घटना से पूरे क्षेत्र में भय और रोष का वातावरण है एवं दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग उठ रही है।