बालोद

भाजपाइयों ने रक्तदाताओं का प्रमाण पत्र व हेलमेट से किया सम्मान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 26 मई। कुसुमकसा में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर रक्तदान शिविर का आयोजन भाजपा मंडल कुसुमकसा के नेतृत्व में किया गया। भाजपा मण्डल के कार्यकर्ताओं ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं हेलमेट से सम्मान किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विशेष अतिथि जनपद सदस्य मंजू बैस, सरपंच संघ के अध्यक्ष ममता मंडावी, सरपंच बेद बाई पिस्दा भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सिन्हा महामंत्री टिकेद्र साहू ने भारत माता के छायाचित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर किया। आसपास के सरपंचों के अथक प्रयासों से रक्तदान शिविर में 170 लोगों ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने पर किया गया था। शिविर में 25 महिलाओं ने भी अपना रक्त दान किया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि कांकेर सांसद भोजराज नाग ने आयोजक समिति को बधाई देते हुए कहा कि रक्तदान बहुत पुण्य का काम है। रक्तदान से जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध होता है और रक्त दान करने से शरीर भी स्वस्थ रहता है।
विशेष अतिथि के रूप में तुलसी राम कौशिक जी निजी सहायक मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन ,भाजपा जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख ,युवराज लाल निवेन्द्रसिंग टेकाम अध्यक्ष नगर पंचायत डौण्डी लोहारा, तोरण लाल साहू अध्यक्ष नगर पालिका, कुंती देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत चिखलाकसा एव समस्त पार्षद गण संजय बैस जी स्वाधीन जैन,अनिल सुथार सुमित जैन एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।