बालोद

वाहन ने रौंदा, 8 गायें मरीं
25-May-2025 3:31 PM
वाहन ने रौंदा, 8 गायें मरीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
दल्लीराजहरा, 24 मई।
बालोद-दल्लीराजहरा मुख्य मार्ग पर देर रात अज्ञात वाहन ने सडक़ पर बैठी गायों को ठोकर मार दी, जिससे 8 गायों की मौके पर मौत हो गई। हादसे को देखकर लोगों में रोष है।

ज्ञात हो कि लगातार शिकायतों एवं अनेक गौ रक्षा अभियानों के बाद भी मवेशियों का सडक़ से कब्जा हट नहीं रहा है, जिससे  बड़े -छोटे वाहन चालकों अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, वहीं मवेशियां भी हादसे का शिकार हो रही हंै।

 

मृत गाये इतनी बुरी स्थिति में थी कि हाथों से उठाना सम्भव नहीं था। गौसेवकों  ने जेसीबी की मदद से मृत गायों को सडक़ से हटाया। 

पुलिस प्रशासन का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज जांच कर आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।


अन्य पोस्ट