बालोद
अहिल्या बाई होल्कर स्मृति में स्वच्छता दीदियों का सम्मान
24-May-2025 3:28 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 24 मई। चिखलाकसा नगर पंचायत सभाकक्ष में देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में 23 मई को स्वच्छता दीदियों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष कुंती देवांगन उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित व पूजा-अर्चना कर की गई। इस अवसर पर स्वच्छता दीदियों को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में पार्षद बसंत जैन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अरविंद नाथ योगी, सफाई दरोगा सन्नी चौधरी, समस्त अधिकारी, कर्मचारी, स्वच्छता दीदीयां उपस्थित थीं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे