बालोद

सार्वजनिक नलों में मोटर लगाने पर होगी कार्रवाई-सीएमओ
23-May-2025 2:32 PM
सार्वजनिक नलों में मोटर लगाने पर होगी कार्रवाई-सीएमओ

दल्लीराजहरा, 23 मई। चिखलकसा निकाय क्षेत्र अंतर्गत घर में लगे नलों से मोटर लगाकर पानी खींचने की शिकायत के मद्देनजर निकाय में गठित टीम द्वारा 2 मोटर जब्त एवं 5 घरों से अवैध रूप से लगे हुए नल कनेक्शन विच्छेद की कार्यवाही की गई । उल्लेखनीय है कि नगर में ग्रीष्म ऋतु दौरान पेयजल आपूर्ति की कमी होने पर सम्बन्धित वार्डों में टैंकरों के माध्यम से आवश्यकता अनुसार जल आपूर्ति निरन्तर की जा रही शिकायत को लेकर मुख्य नगर योगेश दुबे, जल विभाग प्रभारी राकेश साहू की टीम ने वार्ड क्र.13 सरदार पटेल वार्ड में छापा मार कार्यवाही कर 2 नग मोटर पंप जब्त किये एवं वार्ड क्र.08 जवाहर लाल वार्ड में 5 घरो से अवैध नल कनेक्शन विच्छेदन की कार्यवाही की गई  एवं भविष्य में शिकायत होने पर भी आगे कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट