बालोद

आरपीएफ बैरक में बन रहे दीवार को 8 फीट कम किया जाए-नपाध्यक्ष
15-May-2025 4:32 PM
आरपीएफ बैरक में बन रहे दीवार को  8 फीट कम किया जाए-नपाध्यक्ष

द्य एसडीएम व रेलवे ने नागरिकों की समस्याओं से किया किनारा

 द्य वार्डवासी अनशन व चक्काजाम की तैयारी में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 15 मई। लौह अयस्क नगरी दल्लीराजहरा के नगर पालिका अध्यक्ष तोरणलाल साहू  पार्षद भूपेंद्र श्रीवास, व्यापारी संघ सहित पूरे वार्डवासियों ने रेलवे मंडल प्रबंधक रायपुर, एसडीएम और सांसद भोजराज नाग को पत्र सौंपकर मांग रखी है कि रेलवे द्वारा नगर के वार्ड क्रमांक 26 एवं 21 के बीच में स्थित रेलवे कॉलोनी पर स्थित रेलवे क्वार्टर को आरपीएफ बैरक में परिवर्तित कर दिया गया है जबकि यहां पहले रेलवे कर्मी परिवार समेत निवासरत थे तथा उनके क्वार्टर खाली करा कर बैरक बनाया गया है।

वार्ड क्रमांक 26 रेलवे कॉलोनी से सटकर वार्ड क्रमांक 21 शास्त्री नगर में बैरक बनने से पहले रेलवे कॉलोनी से होकर ही शास्त्री नगर के लोगों के लिए रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, अस्पताल, मार्केट, स्कूल कालेज जाने का पहुँचमार्ग था एवं रेलवे कर्मचारी एवं उनका परिवार भी शास्त्री नगर में बने छोटे-छोटे दुकानदारों से खरीदी करते थे। सन 1958 से दल्लीराजहरा अस्तित्व में आया, तबसे वार्ड क्रमांक 21 व 26 के लोग बिना किसी अप्रिय घटना के भाईचारे से अपना जीवन यापन कर रहे थे बावजूद इसके बैरक बनने से शास्त्री नगर के बीचों बीच दीवार बना दी गई जिससे ट्रांसपोर्ट, आपातकालीन वाहन का आना जाना दुश्वार हो गया। पालतू पशु, जानवर यहां तक कि पूर्व में बच्चे कंटीली तार में फंस कर गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं।

 रेलवे द्वारा अब सीमेंट का बाउंड्री वॉल बनाया जा रहा है, जिससे हमारे पास चलने तक की भी जगह नहीं मिल पाएगा।  आपातकाल परिस्थिति पर एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, शव वाहन जैसी गाडिय़ों को रास्ता मिलने के लिए रेलवे मंडल प्रबंधक, स्थानीय एसडीएम एवम पत्र दिया गया था। जिसमें स्थानीय एसडीएम नूतन सिंह कंवर ने एक पक्षीय फैसला देते हुए रेलवे विभाग को सहमति दी और उनके पक्ष में फैसला दिया।

जिससे वार्डवासियों में रोष व्याप्त है। वार्ड वासी आमरण अनशन एवम चक्का जाम की तैयारी में है।

तोरण लाल साहू न.पा.अध्यक्ष का कहना है वार्ड क्रमांक 21 एवम 26 के बीच बने आरपीएफ बैरक के दीवार को 8 फीट अंदर लेने, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ट्रांसपोर्ट के लिए एवम वार्डवासियों के मूलभूत सुविधाओं को देखते हुए जनहित में अपना समर्थन दिया और कहा है कि रेलवे मंडल प्रबंधक रायपुर से मुलाकात कर सार्थक हल निकाला जाएगा।


अन्य पोस्ट