बालोद
सुशासन तिहार के तीसरे चरण में खलारी में समाधान शिविर
07-May-2025 4:56 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 7 मई। सुशासन तिहार के तीसरे चरण में कल बालोद जिले के ग्राम खलारी में समाधान शिविर का आयोजन हुआ।
मंगलवार को शिविर में विभिन्न विभागों की योजनाओं से हितग्राही लाभान्वित हुए। यहां तक कि कई बुजुर्गों की छड़ी जैसी छोटी छोटी समस्याओं का समाधान कर शिविर का आयोजन किया गया। अपने बीच नई प्रशासन को पाकर जनता में ख़ुशी की लहर देखी गई। बुजुर्ग यकीन नहीं कर पा रहे थे कि छड़ी जैसी छोटी समस्या का भी समाधान सरकार कर सकती है।
शिविर में कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा, जनपद पंचायत डौंडी के अध्यक्ष मुकेश कौड़ो, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष देवलाल ठाकुर सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे