बालोद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 3 मई। तांदुला जलाशय में मछली पकडऩे गए मछुवारे की आंधी तूफान में नाव पलट गई जिससे कि मछुआरे की डूबने से मृत्यु हो गई, जिसके शव शनिवार सुबह तैरता मिला। मौके पर सर्चिंग में जुटी पुलिस एवं स्थानीय ग्रामीणों की टीम ने शव को बाहर निकाला
घटना बालोद जिले के खल्लारी गांव की है,जहां बोरिद निवासी सोमन कुमार निषाद (40) गुरुवार को मछली पकडऩे नाव लेकर जलाशय में गए थे जहां पर अचानक 4 फिट लहरे उठने से नाव पलट गई और वह सन्तुलन खोकर जलाशय में गिरकर डूब गए थे। शुक्रवार दिन भर की मसक्कत के बाद भी नहीं मिल पाया था शव जो कि अगले दिन शनिवार को बोरिद के किनारे से करीब 2 किलोमीटर तैरता मिला
ग्रामीणों के अनुसार अपने परिवार का वह इकलौता कमाने वाला सदस्य था उसकी दो बेटियां एवं एक बेटा है जो कि पढ़ाई कर रहे है। पुलिस ने शव को अपने हवाले लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ग्रामीणों के अनुसार अपने परिवार का वह इकलौता कमाने वाला सदस्य था उसकी दो बेटियां एवं एक बेटा है जो कि पढ़ाई कर रहे है। पुलिस ने शव को अपने हवाले लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।