बालोद

दल्लीराजहरा, 28 अप्रैल। दल्लीराजहरा की यातायात व्यवस्था का बुरा हाल है, अच्छी खासी चौड़ी सडक़ होने के बाद भी पुराना बाजार से लेकर अटल चौक तक सडक़ पर बेतरतीब वाहन खड़े रहते है, जिस पर विभाग कोई कार्यवाही करता नजर नही आता है, जिससे आम जन रोज दो चार हो रहा है एवम दुर्घटनाओं का शिकार हो रहा है।
दुकानों का सामान सडक़ पर फैला दिया जाता है,बची खुची सडक़ पर पसरा वालों ने अपना कब्जा कर रखा है जिससे सडक़ संकरी हो गई है,जिस पर कोई भी कार्यवाही करता नही दिखता चाहे वो यातायात विभाग हो पुलिस विभाग हो या स्थानीय प्रशासन हो। भारी वाहन किसी भी नियंत्रण में नही दिखते एवम जहां चाहे वहां खड़े कर सामान की लोडिंग अनलोडिंग की जा रही है। जिसे चाहे तो समयानुसार व्यवस्थित किया जा सकता है। जिसमे सबकी भागीदारी एवम जिम्मेदारी जरूरी जिसकी कमी नजर आ रही है।
ज्ञात हो कि सडक़ की चौड़ाई में कोई कमी नही है लेकिन अवैध कब्जों,बेतरतीब पार्किंग एवम व्यवस्था के अभाव के कारण विभाग द्वारा 4 लेन का प्रस्ताव गया है जिसका व्यापारी वर्ग द्वारा पुरजोर विरोध किया जा रहा है। निरंतर दुर्घटनाओं के बाद भी व्यवस्था का न सुधरना अनेक सवालों को जन्म देता है। जिससे आमजन में आक्रोश व्याप्त है।