बालोद

आतंकी हमले के विरोध में दल्लीराजहरा बंद रहा
27-Apr-2025 8:27 PM
आतंकी हमले के विरोध में दल्लीराजहरा बंद रहा

पाकिस्तान और आंतकवाद का पुतला फूंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 27 अप्रैल। पहलगाम में पर्यटकों की हत्या के विरोध में व्यापारी संघ के आह्वान पर पूर्णत: नगर का व्यापार बंद किया गया, जिसमें नगर के सभी छोटे बड़े व्यवसाइयों ने अपने व्यवसाय को बंद कर पूर्ण समर्थन दिया, यहां तक कि रेहड़ी, होटल व्यवसाइयों ने अपना व्यवसाय बन्द रखकर इस पहलगाम कश्मीर में हुए कायराना हमले का विरोध किया।

बन्द के पश्चात शाम 7 बजे पैदल मौन रैली का आयोजन किया गया जिसमें नगर के सभी गणमान्य नागरिक,सर्व समाज, मुस्लिम समाज,के प्रतिनिधि एवं व्यापारी गण शामिल हुए।

रैली में व्यापारी हाथों में मशाल लिए हुए थे। स्वस्फूर्त सैकड़ों लोग शामिल हुए। सभी ने इस कायराना हरकत की निंदा करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की। रैली अटल योग सदन से होते हुए गुप्ता चौक में समाप्त हुई, जहां पर आक्रोशित युवाओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद सहित अनेक नारे लागए एवं पाकिस्तान और आंतकवाद का पुतला दहन किया गया।

शाम 7 से 7.30 तक शहर में रहा अंधेरा

शाम  7 से 7.30 बजे तक सभी नागरिकों ने अपने अपने घरों एवं व्यवसायिक स्थलों की लाइट बन्द कर ब्लैक आउट कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।

व्यापारी संघ अध्यक्ष के द्वारा आये सभी नागरिकों को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं आगे भी ऐसी की एकता बनाये रखने का आह्वान किया।


अन्य पोस्ट