बालोद

बूथ स्तर पर भाजपा को मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा
28-May-2023 4:01 PM
बूथ स्तर पर भाजपा को मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
दल्लीराजहरा,  28 मई। 
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए दल्लीराजहरा भाजपा मंडल की कार्यसमिति बैठक आयोजित की गई, बैठक का मुख्य उद्देश्य बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा हुई। 

बैठक में मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा, विधानसभा प्रभारी राजेश ताम्रकार, जिला महामंत्री देवेंद्र जयसवाल, जिला कोषाध्यक्ष सुदेश सिंह, जनपद सदस्य होरीलाल रावटे मुख्य रूप से उपस्थित थे।  आयोजित बैठक में भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हैं बूथ शशक्तिकरण के संबंध में अतिथियों द्वारा दिशा निर्देश दिए गए। प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने बताया कि बूथ स्तर पर हमें भाजपा के हर कार्यकर्ताओं को जोडऩा है,  बूथ स्तर पर हमें कांग्रेस की भ्रष्ट नीतियों को उजागर करना है, ताकि आगामी चुनाव में जनता कांग्रेस को जड़ से उखाड़ फेंके। बैठक में उपस्तिथ सभी अतिथियों द्वारा उद्बोधन दिया गया। 

इस दौरान मंडल महामंत्री महेंद्र सिंह उपाध्यक्ष रमेश गुजर, सांसद प्रतिनिधि राजेश दसोड़े, मुस्ताक अहमद, रामेश्वर साहू, बंटी चोपड़े, रमेश मित्तल, गीता मरकाम, रंभा कोसमा, रानू ठाकुर, नीलेश श्रीवास्तव, राजेश काम्बले, सुरेंद्र बेहरा, भूपेंद्र श्रीवास, मनन गुप्ता , अनिल जमुरिया, सुमित जैन,शंकर साहू उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट