बालोद
झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर कलेक्टर ने दिलाई शपथ
25-May-2023 3:21 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 25 मई। झीरम श्रद्धांजलि दिवस के अवसर पर कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में अधिकारी कर्मचारियों को हिंसा और सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास करते हुए सभी प्रकार के नक्सलवाद और हिंसा का डटकर विरोध करते हुआ राज्य को पुन: शांति का टापू बनाने का संकल्प लेने की शपथ दिलाई।
झीरम श्रद्धांजलि दिवस के अवसर पर बालोद जिले के अधिकारी-कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्यालयों में झीरम घटना में शहीद हुए शहीदों के सम्मान में 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने सभी प्रकार के हिंसा और नक्सलवाद का डटकर विरोध करने का संकल्प भी लिया। संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में एडीएम इंदिरा तोमर संयुक्त कलेक्टर श्री गायकवाड एवं योगेंद्र श्रीवास सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


