बालोद
तेंदूपत्ता तोड़ते युवक पर भालू ने किया हमला, जख्मी
10-May-2023 9:02 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
साथी ने पेड़ के पीछे छुपकर बचाई जान
बालोद, 10 मई। तेंदूपत्ता तोडऩे गए युवक पर भालू ने हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। वहीं दूसरे युवक ने भालू को आता देख पेड़ के पीछे छुपकर अपनी जान बचाई। नर्रा गांव के पास के जंगल की घटना है।
आज बालोद जिले के नर्रा गांव का दयानन्द (23) तेंदूपत्ता तोडऩे गया था, तभी युवक पर भालू ने हमला कर दिया। जिससे उसके शरीर के कई हिस्सों में बुरी तरह चोंट आई, वहीं उसके साथ तेंदूपत्ता तोडऩे गए दूसरे युवक ने भालू को आता देख पेड़ के पीछे छुपकर अपनी जान बचाई। दयानंद पर हमले के बाद वह भी जैसे-तैसे भालू के चंगुल से बचा और गांव पहुँचा। जिसके बाद ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी और घायल दयानंद को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज जारी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


