बालोद

नेमीचंद जैन कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण
26-Apr-2023 3:56 PM
नेमीचंद जैन कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 26 अप्रैल। शासकीय नेमीचंद जैन महाविद्यालय दल्लीराजहरा के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा संस्था के प्रार्चाय अरुण कुमार व्ही के मार्ग दर्शन में स्नातकोत्तर स्तर पर अर्थशास्त्र के विद्यार्थियों एवं स्नातक अंतिम वर्ष बीए भाग तीन के अर्थशास्त्र के विदयार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण के लिए ले जाया गया।

विदयार्थियों को राजीव लोचन मंदिर राजिम, अभ्यारण आश्रम, घटारानी धाम ग्राम पर्यटन स्थलों का भ्रमण करवाया गया। अपने पाठ्यक्रम में शामिल पर्यावरणीय स्थलों की प्रकृति उनके नैसर्गिक स्वरुपों एवं पर्यटन केन्द्रों  का प्रत्यक्ष अवलोकन तथा उनके विकास की संभावनाओं का अध्ययन करने के उद्देश्य से यह शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किया गया था।

भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों नें भ्रमणीय स्थलों का इतिहास, उनकी संस्कृति, उनके प्राकृतिक सौंन्दर्य एवं महत्व को प्रत्यक्ष अवलोकन के माध्यम से जाना एवं विदयार्थियों को पर्यावरण संरक्षण, संवर्धन पौधों की सुरक्षा एवं अपनी प्राचीन संस्कृति को बनाए रखनें तथा अपने जीवन में अपनाए रखने की प्रेरणा प्राप्त हुई।

साथ ही पर्यटन स्थलों के माध्यम से आश्रम व्यवस्था की जानकारी भी प्राप्त की। भविष्य में प्राकृतिक एवं नैसर्गिक सौन्दर्य से भरपूर जतमई धाम एवं घटारानी धाम की एक स्थापित पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने की असीम संभावनाएं मौजूद है। शैक्षणिक भ्रमण विदयार्थियों में नेतृत्व की भावना एवं सामूहिक भागीदारी के माध्यम से कार्य को करने की प्रेरणा विकसित करने में भी सहायक है।

शैक्षणिक भ्रमण प्रभारी के रूप में अर्थशास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ. कविता सिंह, अतिथि व्याख्याता डॉ. प्रवीण गुप्ता एवं अश्वनी कुमार साहू का संयुक्त मार्गदर्शन एवं सहयोग रहा।


अन्य पोस्ट