बालोद

दो लोगों ने छोड़ा हिंदू धर्म तो सैकड़ों ग्रामीण उग्र, प्रशासन से शिकायत
29-Mar-2023 1:47 PM
दो लोगों ने छोड़ा हिंदू धर्म तो सैकड़ों ग्रामीण उग्र, प्रशासन से शिकायत

छत्तीसगढ़ संवाददाता
बालोद, 29 मार्च।
छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर विपक्ष और पक्ष आमने-सामने हैं, और एक मामला बालोद जिले के ग्राम सिवनी से आया है, यहां पर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर दो परिवारों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है।
ग्रामीणों का आरोप है कि इनके द्वारा अपने मूल हिंदू धर्म को छोडक़र ईसाई धर्म अपना लिया गया है, और गांव के रीति रिवाज को इनके द्वारा नहीं माना जाता है। ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन इनके विरुद्ध कोई न कोई कार्रवाई करें अन्यथा ग्रामीणों को ही कोई ठोस कदम उठाना पड़ेगा। ग्रामीणों ने गांव में रहने वाले ताराचंद निषाद एवं पवन कुमार भास्कर को धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराया है।

सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोग
ग्राम सिवनी के ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में आज कलेक्ट्रेट पहुंचे हुए थे। गांव में पूरा कामकाज बंद कर दिया गया था, और प्रत्येक परिवार से एक व्यक्ति को वहां पहुंचना अनिवार्य किया गया था। ग्रामीणों ने कहा कि वे सब धर्मांतरण के खिलाफ हैं। यदि इन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो यह गांव को ईसाई मिशनरी गांव के रूप में तब्दील कर सकते हैं। इसके लिए हम लोग पहले से ही तैयार रहकर धर्मांतरण के विरुद्ध लड़ाई लडऩा चाहते हैं।
इस दौरान हरदेव लाल सिन्हा, बहुर सिंह नेताम सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे हुए थे।
 


अन्य पोस्ट