बालोद
10 दिवसीय राजयोग शिविर का आरंभ
26-Mar-2023 7:03 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दल्लीराजहरा, 26 मार्च। प्रजापिता ब्रह्माकमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दल्ली राजहरा द्वारा चैत्र नवरात्रि के पुनीत पावन पर्व पर राजयोग द्वारा अष्ट शक्ति की प्राप्ति हेतु 10 दिवसीय राज योग शिविर का आयोजन काली मंदिर कालीबाड़ी दल्लीराजहरा में लगाया गया है, जिसका उद्घाटन 22 मार्च को हुआ। यह राज योग शिविर 23 मार्च से 1 अप्रैल तक चलेगा शिविर का समय शाम 5 से 6.30 बजे तक होगा इस उद्घाटन अवसर पर बंग समाज के काफी लोग कालीबाड़ी प्रांगण में उपस्थित थे। इस उद्घाटन अवसर पर प्रमुख रूप से प्रजापिता ब्रहमा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहन पूर्णिमा बहन इंद्राणी सहित सपन बेरा, शिरोमणि माथुर, सपन चक्रवर्ती, पूरोबी वर्मा, एससी सरकार, घनश्याम परेरा, मंजू मायती आदि लोग उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे