बालोद

झूलेलाल जयंती पर कई आयोजन निकाली बाइक रैली
25-Mar-2023 7:42 PM
झूलेलाल जयंती पर कई आयोजन निकाली बाइक रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 25 मार्च। सिंधी समाज ने भगवान झूलेलाल जयंती धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर दल्लीराजहरा सिंधी समाज ने विशाल बाइक रैली निकाली। बारिश व बदलते मौसम को दरकिनार कर शाम 5 बजे यह रैली सिन्धी भवन से आरंभ होकर गुप्ता चौक, बस स्टैंड चौक श्रमवीर चौक से होते हुए पुराना बाजार से होते हुए गुप्ता चौक में समाप्त हुई।

डीजे के सिंधी गानों की धुन पर यह रैली हुई जिसमें समाज के बच्चे, महिला ,युवा व वरिष्ठजन शामिल थे, जिसमें जैन भवन चौक पर आयो लाल -झूलेलाल की गूंज व जय जय झूलेलाल से नगर गूंज उठा। साथ ही नगर के हृदय स्थल गुप्ता चौक पर भगवान झूलेलाल की आरती व भारतीय नववर्ष के उपलक्ष्य में भारत माता की आरती की गई व हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा व हनुमान भगवान की आरती की गई।

ं नगर के अन्य समाज के लोग भी शामिल हुए, जिसके पश्चात पूज्य सिंधी भवन में प्रसाद पोहा, जलेबी व चाय की व्यवस्था से यह कार्यक्रम का समापन हुआ। 23 मार्च को पूज्य सिंधी भवन में चेट्रीचंड्र का कार्यक्रम रखा गया। सिंधी समाज के लिए चेट्रीचण्ड्र  पर्व का विशेष महत्व है। धार्मिक मान्यता है कि संत झूलेलाल स्वर्ग के देवता वरुण के अवतार हैं। चेट्रीचण्ड्र  का मतलब चैत्र का चांद से है। इस दिन से सिंधी नववर्ष की शुरुआत होती है। चैत्र माह से सनातन नववर्ष की भी शुरुआत होती है। यह पर्व हर साल चैत्र माह में शुक्ल पक्ष की द्वितीया को मनाया जाता है।

इस दौरान साधक पूजा प्रार्थना कर सकते हैं। सिंधी समाज के लिए चेटीचंड्र पर्व का विशेष महत्व है। इसी अवसर पर कल दल्लीराजहरा के सिंधी समाज द्वारा चेट्रीचण्ड्र  बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। दोपहर को भगवान झूलेलाल जी की पूजा एवं भजन कीर्तन किया उसके पश्चात् भंडारे का आयोजन किया गया था।

इस कार्यक्रम में समाज के बच्चे बड़े एवं बुजुर्ग सभी उपस्थित रहे एवं इस कार्यक्रम का आनंद उठाया। चेटी चंड के अवसर पर भक्त लकड़ी का मंदिर बनाकर उसमें एक लोटा जल रखकर ज्योति प्रज्वलित करते हैं, जिसे बहिराणा साहब कहा जाता है।

शाम को बहिराणा साहिब निकाला गया जो पुराना बाजार से गुप्ता चौक, बस स्टैंड चौक से होते हुवे चिखलकासा तालाब तक समाप्त हुआ। चिखलाकसा में ज्योत का विसर्जन किया गया, उसके बाद भोजन की व्यवस्था की गई थी।


अन्य पोस्ट