बालोद

बालोद जिले में समाधान तुंहर दुआर शिविर का आगाज
13-Feb-2023 3:04 PM
बालोद जिले में समाधान तुंहर दुआर शिविर का आगाज

बालोद, 13 फरवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप बालोद जिला  प्रशासन द्वारा 13 फरवरी से आम लोगों के बीच पहुंचकर उनकी मांगों एवं समस्याओं के निराकरण सुनिश्चित करने हेतु समाधान तुंहर दुआर शिविर का आगाज किया गया।  बालोद विकासखंड में ग्राम घुमका के अलावा दरबारी नवागाँव तथा परसदा के अलावा  जिले के अन्य ग्राम  पंचायतों  में भी समाधान  तुंहर दुआर शिविर का आयोजन  किया  गया। कलेक्टर कुलदीप शर्मा, सीईओ जिला पंचायत रेड्डाुका श्रीवास्तव ने बालोद विकासखंड के ग्राम घुमका में पहुंचकर शिविर का अवलोकन किया। 

इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर शिविर के सबंध में फीडबैक  भी  ली। शिविर में हितग्राहियों को राशन कार्ड,बी 1 का वितरण किया गया।

 


अन्य पोस्ट