बालोद

शहीद शंकर गुहा नियोगी की स्मृति में आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन
22-Jan-2023 4:43 PM
शहीद शंकर गुहा नियोगी की स्मृति में आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्ली राजहरा, 22 जनवरी। 
शहीद शंकर गुहा नियोगी की स्मृति में जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। 19 जनवरी को दिन सुबह 10 बजे तीसरे रनर आफ (पुरस्कार 5001 एवं विनर कप)के लिए रेलवे और वार्ड नं 16 के मघ्य होना था लेकिन रेलवे की टीम के निर्धारित समय पर नहीं पहुंचने के कारण वार्ड नं 16 की टिम को विजेता घोषित कर दिया गया।

दूसरा मैच दोपहर 02 बजे स्टार इलेवन और बिटाल के मघ्य प्रथम पुरुस्कार 15001 और प्रतिक चिन्ह और दूसरा पुरस्कार 10001 प्रतिक चिन्ह के लिए खेला गया जिसमें स्टार इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11वें ओवर पर 10 विकेट खोकर 84 रन चुनोती के रूप में निर्धारित 12 ओवर में विपक्षी टीम बिटाल के लिए तय की और विपक्षी टीम बिटाल में दो विकेट पर और 08-09 ओवर पर ही चेस कर लिया और फाईनल मैच पर वीनर बन कर प्रथम पुरुस्कार 15001 और विनर कप के हकदार बने, स्टार इलेवन दूसरे पुरुस्कार 10001 और विनर कप के हकदार बने।

बेस्ट बॉलर स्टार इलेवन के प्लेयर सन्दीप मेश्राम के नाम रहा तो बेस्ट बैट्समैन का नाम विजय निषाद वार्ड नं 16 के प्लेर के नाम और बेस्ट आलराउंडर बिटाल के गुलशन के नाम रहा और उभरते शितारे (सबसे कम उम्र के प्लेयर) बिटाल के धनंजय के नाम रहा।फाइनल मैच और समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समीर स्वरूप (मुख्य महाप्रबंधक, खदान, लौह अयस्क समूह राजहरा), और कार्यक्रम के अध्यक्षता शहीद अस्पताल के मुख्य चिकित्सक डॉ शैबाल जाना  करेंगे व विशिष्ट अतिथि के रूप में होंगे  वीरेन्द्र पसीने   डॉ दिपांकन जाना, (चिकित्सक शहीद अस्पताल), कलीराम सलामे वरिष्ट कार्यकर्ता जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ की उपस्थिति में कार्यक्रम को सफल बनाया गया आये हुए अतिथियों के साथ दल्ली राजहरा शहर व आसपास के खेल प्रेमी व जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। आये हुए अतिथियों सर्व समिति के द्वारा सम्मान किया गया जिसने सर्व प्रथम मुख्य अतिथि बसन्त रावटे (सचिव, जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़) ने बुके भेट व राजा मसीह (सक्रिय कार्यकर्ता जन मुक्ति मोर्चा) ने बेच लगा कर सम्मान किया।  

कार्यक्रम के अध्यक्षता के स्वागत के लिए ईशवर निर्मलकर (प्रवक्ता जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़) ने बुक़े भेंट कर तो गोपाल राजपूत (सक्रिय कार्यकर्ता जन मुक्ति मोर्चा) ने बेच लगा कर किया व विशिष्ट अतिथि के स्वागत के लिए पवन विश्वकर्मा (सेंट्रल कमेटी सदस्य जन मुक्ति मोर्चा) ने हाथो बुक्के भेट कर और यादराम कोर्राम (ब्लाक अध्यक्ष जन मुक्ति मोर्चा) के हाथों बेच लगा कर किया गया और कलीराम सलामे का स्वागत भागवत दास ने किया व डॉ दिपांकन जाना का स्वागत सन्तराम यादव ने किया, स्वागत का बाद अतिथियों के हाथों विजेता उप विजेता व तीसरे पुरुस्कार का वितरण, और अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का सम्मान किया गया, उसके बाद आये हुए तीनो अतिथियो ने अपना विचार व्यक्त किये, आये हुए अतिथियों को समिति द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया, मंच संचालन नरेन्द्र ग्वाल ने किया और धन्यवाद बसन्त रावटे ने किया। इस समापन समारोह मे जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ से यह प्रतियोगिता दल्ली राजहरा व आस पास के खेल प्रतिभा को निखारने के उदेश्य से कराया गया । जोकि जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के दशहरा मैदान पर दिनाँक 03 जनवरी से चल रहा था ।  इस प्रतियोगिता में दल्ली राजहरा व आस पास के लगभग कई टीमो ने  बिटाल, महामाया, लोहारा, सलहाईटोला, पुसावड, कोपेडेरा, पिपरखार, खमहारटोला, हांथीगोरा, कुसुमकसा धोबेदण्ड, कोंडकसा की टीम भी शामिल  है।
 


अन्य पोस्ट