बालोद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 17 जनवरी। बालोद जिले के विद्यालयों में तकनीकी शिक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने आईटीसी लैब के माध्यम से डीजी मित्रों की नियुक्ति की गई थी, परंतु आज तनख्वाह के लिए इन्हें लाले पड़ गए हैं।
बालोद जिले के सत्या सीडीजी मित्र अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने कहा कि जो वेतनमान का निर्धारण उन्हें किया गया है। वह भी धन से मिलता नहीं और तनख्वाह मिलती भी है, तो 3 महीने में केवल 1 महीने का ही मिलता है।
3 माह में एक बार मिलता है वेतन
डीजी मित्रों ने बताया कि प्रतिमाह 7500 रुपए उन्हें वेतनमान निर्धारित किया गया है, परंतु यह वेतन भी उन्हें 3 माह में एक बार मिलता है और 3 माह में केवल 1 महीने का ही वेतन मिल पाता है जिसके कारण उन्हें अपने कार्यों में काफी संघर्ष करना पड़ता है, जिस कारण वे परेशान हैं और अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के पास पहुंचे हुए हैं। उनका कहना है कि उनका वेतनमान निर्धारण 10000 रुपए था परंतु उन्हें 7500 रूपये मात्र दिए जा रहे हैं।
बालोद जिले में 87 कर्मचारी
बालोद जिले के डीजी मित्रों ने बताया कि जिले के गुरुर ब्लॉक में 15 बालोद ब्लॉक में 11 गुण्डरदेही ब्लॉक में 20 डोंडी ब्लॉक में 16 लोहारा ब्लॉक में 25 कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है, परंतु कर्मचारियों ने बताया कि वे वेतनमान को लेकर काफी उपेक्षित हैं और लगातार शासन प्रशासन के समक्ष अपनी मांगों को रख रहे हैं। पिछले वर्ष अगस्त महीने में इनकी नियुक्ति हुई थी इनका कहना है कि वह समय से अपने सभी दायित्वों का निर्वहन करते हैं।