बालोद

चोरी की गई सभी सम्पत्ति बरामद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 9 अक्टूबर। चोरी करने वाले 3 नाबालिग सहित 4 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोरी की गई सभी सम्पत्ति बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी आनंद सिंह राजपूत वार्ड क्र. 26 रेल्वे कालोनी राजहरा द्वारा 8 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 6 अक्टूबर के रात्रि 12 से 1 बजे के बीच उसके पड़ोसी प्रशांत कुमार के घर के सामने दो व्यक्ति को खड़े देखकर शंका होने पर पड़ोसी प्रशांत के घर की ओर गया तब आनंद सिंह को देखकर संदीग्ध व्यक्ति भाग गये घर में जाकर देखने पर ताला टुटा हुआ दिखाई दिया, प्रशांत कुमार बाहर नागपुर गया है। जिससे आनंद सिंह ने फोन से संपर्क कर घटना की जानकारी देकर बताये कि घर में सामान बिखरा पड़ा है तब प्रशांत के बताये अनुसार उसके पलंग में रखे सैमसंग कंपनी का की-पेड मोबाईल, एचपी का लैपटाप, एक गिटार तथा हाथ घड़ी के संबंध में देखने बताने पर आनंद सिंह राजपूत ने सामान को जाकर पलंग में देखा उपरोक्त सामान पलंग में नहीं था। उक्त सामान चोरी हो गया है की प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी राजहरा वीणा यादव एवं उनके टीम द्वारा क्षेत्र के संदेहीयों के सकुनत पर लगातार दबिस देकर संदेहियो से पुछताछ करने पर आरोपी मो. आफताब उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 25 अनिल प्रेस के पास राजहरा एवं उनके 03 नाबालिग साथियो द्वारा चोरी के घटना को अंजाम देना स्वीकार किये तथा चोरी किये गये सामान गिटार, लैपटाप, मोबाईल व हाथ घडी को आपस में बटवारा करके अपने अपने पास रखना बताये जिसे अपने घर से पुलिस को बरामद कराये है आरोपी मो. आफताब को ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया है तथा नाबालिग बालको को बाल न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
म आरोपी :
01. मो0 आफताब (22) वार्ड क0 25 अनिल प्रेस के पास राजहरा एवं अन्य 03 विधि से संघर्षरत बालक साकिनान राजहरा जिला बालोद (छ0ग0 )